कोलकाता (न्यूज़ एशिया)। उपचुनाव में जीते चार विधायक मंगलवार को विधानसभा में शपथ लेंगे। पश्चिम बंगाल विधानसभा का सत्र सोमवार से शुरू हो गया। सत्र के दूसरे दिन चारों नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे, यह जानकारी विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी ने दी।
सत्र के पहले दिन विधानसभा अध्यक्ष बिमान बनर्जी द्वारा शोक प्रस्ताव पढ़े जाने के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी जायेगी। बता दें कि यह सत्र 10 दिनों का हो सकता है।
तृणमूल कांग्रेस सत्र के दौरान राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) में कथित अनियमितताओं और तीन नये आपराधिक कानूनों को लागू करने में जल्दबाजी पर अलग-अलग प्रस्ताव ला सकती है। वहीं, भाजपा राज्य में चुनाव के बाद हुई हिंसा और भीड़ द्वारा हमले की कथित घटनाओं पर चर्चा की मांग को लेकर प्रस्ताव लाने पर विचार कर रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।