Jhargram: A pledge to save the environment was taken in the Forest Week celebration of Shilda College

झाड़ग्राम : शिलदा कॉलेज के वन सप्ताह समारोह में लिया पर्यावरण बचाने का संकल्प

खड़गपुर, तारकेश कुमार ओझा। झाड़ग्राम जिला अंतर्गत शिलदा स्थित चंद्रशेखर कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा परियोजना एवं लायंस क्लब ऑफ मेदिनीपुर द्वारा संयुक्त रूप से वन सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम का विषय “एक वृक्ष एक प्राण, धरा धामे स्वस्ति नाम” था।

इस कार्यक्रम में कॉलेज के प्राचार्य डॉ..सुशांत कुमार दोलाई और लायंस क्लब ऑफ मेदिनीपुर के अध्यक्ष षष्ठराजप्रसाद महतो, सचिव समीररंजन, पूर्व अध्यक्ष लायन पिनाक विजय चक्रवर्ती, सह- सचिव लायन अशोक कुमार रुद्र आदि शामिल थे।

कार्यक्रम में एनएसएस के दो कार्यक्रम अधिकारी, डॉ. सुशांत डे और डॉ. फटिक चंद्र अधिकारी तथा राष्ट्रीय सेवा परियोजना के 57 स्वयंसेवक भी उपस्थित थे।

लायंस क्लब के अध्यक्ष राजप्रसाद महतो ने अपने स्वागत भाषण के साथ कार्यक्रम का शुभारम्भ किया और पर्यावरण को स्वस्थ और सुंदर बनाए रखने के लिए विभिन्न सलाह दी। पौधे लगाने की आवश्यकता के बारे में अपना बहुमूल्य भाषण दिया। सचिव समीर रंजन मंडल ने पर्यावरण संरक्षण पर अपने बहुमूल्य भाषण से स्वयंसेवकों को प्रेरित किया।

लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष पिनाक विजय चक्रवर्ती ने स्वयंसेवकों को पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिए प्रोत्साहित किया। अंत में कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सुशांत दोलाई ने 47 पौधे लगाकर इस कार्यक्रम के शुभ समापन की घोषणा की।

Jhargram: A pledge to save the environment was taken in the Forest Week celebration of Shilda College

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − 9 =