महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय, विक्रम विश्वविद्यालय द्वारा दो दिवसीय ई-ग्रन्थालय प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ

उज्जैन। महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय, विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन द्वारा राष्ट्रीय सूचना केंद्र, राजभवन भोपाल के सहयोग से ई-ग्रन्थालय पुस्तकालय सॉफ्टवेयर पर दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का उद्घाटन महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय भवन में हुआ।

कार्यशाला का शुभारंभ विक्रम विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलगुरु डॉ. शैलेंद्र कुमार शर्मा द्वारा एवं महाराजा जीवाजीराव पुस्तकालय के प्रभारी एवं पुस्तकालय विज्ञान अध्ययनशाला के आचार्य डॉ. अनिल कुमार जैन द्वारा किया गया। कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में राष्ट्रीय सूचना केंद्र, राजभवन के जाइंट डॉयरेक्टर जितेंद्र पाराशर और सॉफ्टवेयर डेवलेपर श्री मोहनलाल उपस्थिति थे।

इस कार्यशाला में प्रथम दिन पर ई-ग्रन्थालय पुस्तकालय सॉफ्टवेयर के एडमिन मॉड्यूल, कैटलॉगिंग मॉड्यूल, सर्कुलेशन मॉड्यूल के बारे में विस्तार से प्रतिभागियों को जानकारी प्रदान की गई साथ ही हैंड्स ऑन ट्रैनिंग प्रैक्टिकल भी सभी प्रतिभागियों द्वारा किया गया।

कार्यशाला में विक्रम विश्वविद्यालय की विभिन्न अध्ययनशाला के प्राध्यापक, शोधार्थी एवं अधिकारी कर्मचारी तथा उज्जैन संभाग के विभिन्न महाविद्यालयों के लाइब्रेरियन उपस्थिति थे। आभार पुस्तकालय विज्ञान अध्ययनशाला के अध्यक्ष डॉ. राज बोरिया द्वारा किया गया।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × four =