खड़गपुर : शहर में आयोजित हुए 21 जुलाई के प्रचार जुलूस के बाबत सूचना नहीं दिए जाने के संबंध में तीव्र प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नगरपालिका चेयर पर्सन कल्याणी घोष ने कहा कि चुनाव परिणाम की घोषणा से पहले जब भी प्रचार व अन्य कार्य के लिए जून मालिया खड़गपुर आती थी, पहले से ही फोन कर बता देती थी।
सांसद बन जाने के बाद शहर में आकर जुलूस करने की खबर किसी ने भी नहीं दी। हालांकि पार्टी में गुटबाजी के सवाल पर कल्याणी घोष ने कहा कि इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं है।
यह अवश्य है कि खड़गपुर में सबकुछ ठीक-ठाक चल रहा है, जो कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा है। इसीलिए कुछ लोग अपने स्वार्थ की पूर्ति के लिए जैसे-तैसे साजिश रचने का काम कर रहे हैं। हालांकि शीर्ष नेतृत्व सब देख रहा है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।