कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा की सुरक्षा बढ़ाने के लिए कोलकाता पुलिस (Kolkata Police) ने अतिरिक्त अत्याधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाने का फैसला किया गया है। लालबाजार के सूत्रों ने बताया कि विधानसभा के विभिन्न जगहों पर कुल 22 आधुनिक CCTV कैमरे लगाये जाएंगे।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में संसद पर ”स्मोक ग्रेनेड” हमले के बाद से विधानसभा (Vidansabha) में सुरक्षा कड़ी करने का फैसला किया गया था।
आगंतुकों के नाम पर अनधिकृत व्यक्तियों को विधानसभा में प्रवेश करने से रोकने के लिए निगरानी बढ़ाने पर जोर दिया गया है। बेहतर मॉनिटरिंग के लिए 32 इंच के दो मॉनिटर खरीदे जा रहे हैं। पिछले दिसंबर में फैसले के बाद से विधानसभा में आनेवालों पर प्रतिबंध भी सख्त कर दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।