Encroachment drive launched in Siliguri's Hillcart Road

सिलीगुड़ी के हिलकार्ट रोड में चलाया गया अतिक्रमण अभियान

सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया): मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आदेश के बाद पूरे राज्य में फुटपाथों को दखल मुक्त करने के लिए अभियान शुरू हुआ था, लेकिन मुख्यमंत्री ने 1 महीने के लिए इसको बंद कर दिया है। इसके साथ ही हॉकरों के पुनर्वास के लिए योजना बनाई जा रही. इसके लिए  हॉकरों  को फार्म भी वितरण किया जा रहे हैं।

इस बीच सिलीगुड़ी नगर निगम के द्वारा आज अतिक्रमण अभियान चलाया गया। हिलकार्ट रोड में फुटपाथ पर व्यवसाय करने वाले दुकानदारों को हटा दिया गया. हालांकि  दुकानदारों का कहना है कि उनको कोई पूर्व नोटिस नहीं दी गई थी।

एक  दुकानदार  राजू सरकार ने बताया कि उनको पहले से इस विषय में जानकारी नहीं दी गई थी। वे लोग करीब 25 वर्षों से इस जगह में अपनी दुकान लगाते आ रहे हैं। अगर उनकी दुकानें हटाई जाती है तो उनको काफी समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 + twelve =