नैहाटी, गौरीपुर। 7 जुलाई रविवार को नैहाटी नगरपालिका के ‘एकतान’ मंच पर सफलता- श्रद्धा ग्रुप आफ एजुकेशन की ओर से सफलता सम्मान 2024 का आयोजन किया गया। यह सम्मान राजभाषा से संबंधित विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल हुए अनुवादकों एवं राजभाषा अधिकारियों को सम्मानित करने के लिए संस्थान द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता है। 8 जनवरी 2017 को धर्मेंद्र सर द्वारा केवल 28 विद्यार्थियों के साथ शुरू की गई इस संस्था के साथ आज 700 से भी अधिक विद्यार्थी जुड़े हुए हैं। इस वर्ष प्रत्यक्ष रूप से 32 अभ्यार्थियों और डिजिटल माध्यम से 31अभ्यर्थियों को जिन्होंने विभिन्न संस्थानों में अनुवादक और राजभाषा अधिकारी के पद की परीक्षाओं में सफलता प्राप्त की है उनको सफलता सम्मान 2024 से सम्मानित किया गया। इस सम्मान समारोह में अभ्यार्थियों को प्रोत्साहित करने हेतु विविध क्षेत्र के सम्मानित अतिथिगण उपस्थित रहे।
मुख्य अतिथि में कलकत्ता विश्वविद्यालय से हिंदी विभाग के पूर्व प्रोफेसर एवं अध्यक्ष डॉ. अमरनाथ, केंद्रीय अनुवाद ब्यूरो, कोलकाता से पूर्व सलाहकार एवं केंद्र प्रभारी, नवीन प्रजापति, कल्याणी विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग से एसोसिएट प्रोफेसर, डॉ. विभा कुमारी, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान से सहायक निदेशक (भाषा), इंदु पाण्डेय, शिवपुर दिनबंधु कॉलेज, हावड़ा से एसोसिएट प्रोफेसर व विभागाध्यक्ष, डॉ. सत्य प्रकाश तिवारी, भारत सरकार, गृह मंत्रालय, राजभाषा विभाग, केंद्रीय हिंदी प्रशिक्षण संस्थान से सहायक निदेशक (भाषा), श्रुति मिश्रा, विद्यासागर विश्वविद्यालय से असिस्टेंट प्रोफेसर, डॉ. संजय जायसवाल एवं कर्मचारी राज्य बीमा निगम, कोलकाता से सहायक निदेशक (राजभाषा), रमेश साव उपस्थित थे।
अन्य अतिथियों में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया से सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), एन. गोपी राव, पावरग्रिड कोर्पोरेशन, कोलकाता से मुख्य प्रबंधक (राजभाषा), नारायण साव, बैरकपुर राष्ट्रगुरु सुरेन्द्र नाथ कॉलेज से सहायक प्रोफेसर, डॉ. बिक्रम कुमार साव, ड्गूलस मेमोरियल हायर सेकेंडरी स्कूल से अध्यापिका, स्नेहलता जायसवाल, भारतीय मानक ब्यूरो से अनुवाद अधिकारी डॉ. आशीष साव, रानी बिड़ला गर्ल्स कॉलेज से सहायक प्रोफेसर, मंटू दास, जगद्दल कमला हाई स्कूल से अध्यापिका, पिंकी साव, आदर्श हिंदी विद्यालय से अध्यापक, असित पांडेय, सेंट्रल मॉडल स्कूल, बैरकपूर से अध्यापक विजय चौधरी, आदर्श हिंदी विद्यालय से अध्यापक, अनूप साव, जगद्दल श्री हरि उच्च विद्यालय से अध्यापक, डॉ. कार्तिक कुमार साव, एण्ड्रयूज हाई स्कूल से अध्यापक, सुभाष साव, कलिम्पोंग गवर्नमेंट हाई स्कूल से अध्यापक, उत्तम ठाकुर, सेंट ऑगस्टीन डे स्कूल बैरकपुर से पूर्व अध्यापिका, कविता केशरी, केंद्रीय विद्यालय संगठन से अध्यापक रवि केशरी उपस्थित रहें।
सफल विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करते हुए डॉ. अमरनाथ शर्मा ने कहा की नैहाटी अनुवादक और राजभाषा अधिकारी जैसे पदों के लिए पूरे देश भर में विख्यात है। इसकी एक ऐतिहासिक पृष्ठभूमि रही है, जिसके सूत्रधार के रूप में उन्होंने डॉ. सूर्यदेव शास्त्री का स्मरण करते हुए अभ्यर्थियों को बताया की किस प्रकार से बैरकपुर शिल्पांचल के हिंदी भाषी विद्यार्थियों ने संघर्ष करके पढ़ाई की और एक मुकम्मल मुकाम हासिल किया। इस क्षेत्र में विद्यार्थियों का मार्गदर्शन करने के लिए सफलता संस्थान जिस तरह से कार्य कर रही है वह सराहनीय है। नवीन प्रजापति सर ने काव्यमयी पंक्तियों के माध्यम से समारोह में उपस्थित सभी अभ्यर्थियों को ऊर्जस्वित किया।
उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों ने सफलता संस्थान के संचालक धर्मेंद्र सर, उनके टीम और संस्थान से सफलता प्राप्त किए हुए अभ्यार्थियों को बधाई दिया। विविध संस्थानों में चयनित अभ्यार्थियों में बिसाखा साव – पंजाब नेशनल बैंक – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), प्रियंका साव – भारत के नियंत्रक एवं महालेखा परीक्षक – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, रोहित मेहता – पंजाब नेशनल बैंक – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), दुर्भा चौधरी – केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, सूरज जैसवारा – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), साम्या सिंह – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम -कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, ज्योति राय – भारतीय खाद्य निगम – सहायक श्रेणी – III (राजभाषा), सत्य प्रकाश राउत – भारतीय प्रोद्योगिकी संस्थान रोपड़ (आईआईटी रोपड़) – कनिष्ठ हिंदी अनुवाद अधिकारी, श्वेता तिवारी – भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, अंजू सिंह – बिहार लोक सेवा आयोग (बिपीएससी) – हिंदी शिक्षक, राजेश चौधरी – न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड – कनिष्ठ हिंदी अनुवादक।
करन सिंह – बैंक ऑफ इंडिया – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), कौशिकी राय – भारतीय खाद्य निगम – सहायक श्रेणी – III (राजभाषा), अपराजिता सिंह- नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) – हिंदी अनुवादक, स्वेता रविदास – भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, प्रियंका गुप्ता – बैंक ऑफ इंडिया – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), साहिल सिन्हा – भारतीय वायुसेना – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, राजेश सिंह – नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) – हिंदी अनुवादक, तेज प्रताप ठाकुर – भारतीय खाद्य निगम – सहायक श्रेणी – III (राजभाषा), सेठू कुमार तांती – बिहार लोक सेवा आयोग (बिपीएससी) – हिंदी शिक्षक, निधि सिंह – सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – सहायक प्रबंधक (राजभाषा), प्रिया कुमारी रजक – केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, पूजा साव – बैंक ऑफ इंडिया-सहायक प्रबंधक (राजभाषा), आदित्य अवस्थी – बिहार लोक सेवा आयोग (बिपीएससी) -हिंदी शिक्षक।
सोनू कुमार साव – नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) – हिंदी अनुवादक, बिसाखा साव – सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, सूरज जैसवारा – केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर और सीमा शुल्क बोर्ड – कनिष्ठ अनुवाद अधिकार, रोहित मेहता – आयकर विभाग – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, विवेक कुमार यादव – नेशनल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचपीसी) – हिंदी अनुवादक, रुकसार बानो – बिहार लोक सेवा आयोग (बिपीएससी) – हिंदी शिक्षक, सत्य प्रकाश राउत – भारतीय सर्वेक्षण विभाग – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी, रोहित मेहता- राष्ट्रीय दृष्टि दिव्यांगजन सशक्तिकरण संस्थान, देहरादून – हिंदी अनुवादक 33. आकाश मिश्रा, भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण – कनिष्ठ अनुवाद अधिकारी को आज सफलता संस्थान के द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन शिवानी पांडे और अपराजिता विनय ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन उत्तम ठाकुर ने दिया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।