खड़गपुर : पश्चिम मेदिनीपुर जिला अंतर्गत रेल नगरी खड़गपुर सहित जंगल महल के विभिन्न भागों में रविवार को हूल दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गयाI पश्चिम बंगाल सामाजिक न्याय मंच, खड़गपुर शहर दक्षिण पश्चिम मेदिनीपुर द्वारा 170वां हूल दिवस मनाया गया।
आईआईटी खड़गपुर के दक्षिणी गेट पर सिद्धू-कान्हू के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर संगठन का ध्वजारोहण किया गया तथा संगठन के जिला सचिव अमिताभ दास द्वारा संक्षिप्त भाषण दिया गया। इसके अलावा, धामसा मादल के साथ संगीत और नृत्य के माध्यम से हूल दिवस को गरिमा के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर आदिवासी समुदाय सहित आम लोगों की उपस्थिति उल्लेखनीय रही। खड़गपुर ग्रामीण क्षेत्र के राधा नगर में भी हूल उत्सव अपूर्व उत्साह के साथ मनाया गया। जंगल महल के अन्यान्य हिस्सों में भी यह दिवस पूरी गरिमा के साथ मनाया गया।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।