Strict action will be taken against encroachment in Siliguri: Mayor

सिलीगुड़ी में अतिक्रमण के खिलाफ होगी सख्त करवाई : मेयर

सिलीगुड़ी : मुख्यमंत्री ममता बनर्जी द्वारा कल राजधानी कोलकाता में नगर निगम व नगर पालिकाओं के प्रमुख एवं प्रशासनिक अधिकारियों एक साथ बैठक कर शहर से अतिक्रमण हटाने के निर्देश दने के बाद सिलीगुड़ी के मेयर गौतम देव ने सिलीगुड़ी में तृणमूल पार्षदों के साथ बैठक की।

बैठक के बाद मेयर गौतम देव ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये सभी निर्देशों का पालन किया जायेगा। शहर में किसी भी तरह का अवैध निर्माण, अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इन सब के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

व्यवसायों को सड़कों का अतिक्रमण करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा शहर में पीने के पानी की सामान्य आपूर्ति प्रदान करने के लिए प्रमुख जल परियोजना का पहला चरण का काम शुरू हो गया है।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 4 =