खड़गपुर : मेदिनीपुर के क्विकोटा स्थित डालमिया भारत फाउंडेशन के “डालमिया कौशल विकास संस्थान” ने एक प्रमाण पत्र पुरस्कार समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर इस संस्थान के जनरल ड्यूटी असिस्टेंट कोर्स से 30 लोग, असिस्टेंट इलेक्ट्रीशियन कोर्स से 30 लोग, कस्टमर रिलेशनशिप मैनेजमेंट से 30 लोग, फूड एंड बेवरेज (स्टीवर्ड) से 25 लोग शामिलइस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में बॉश ब्रिज के 25 छात्रों, कुल 140 छात्रों को प्रमाण पत्र सौंपे गए।
अतिथि के रूप इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में डालमिया सीमेंट के एचआर हेड सुधीर मोहंती, सीएसआर हेड श्याम सुंदर सुअर,दीक्षा इंस्टीट्यूट के केंद्र प्रबंधक इरसाद आलम अंसारी, जीडीए ट्रेनर सुस्नेहा रॉय, सहायक इलेक्ट्रीशियन ट्रेनर सुधीन चक्रवर्ती, कम्युनिटी मोबिलाइजर ऋत्विक भुइया
और काशीजोरा ग्राम पंचायत डॉली सिंह टोलकवी ग्राम पंचायत सदस्य रीता मैती और सविता कारक विद्युत इलेक्ट्रॉनिक्स के नेता विद्युत रे, धान्याशोल के नेता जेएसएम हाई स्कूल के शिक्षक सुशांत घोष महाशय, अन्यउपस्थित थे।
दीक्षा या डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग के माध्यम से डालमिया इंस्टीट्यूट ऑफ नॉलेज एंड स्किल हार्नेसिंग के माध्यम से डालमिया भारत फाउंडेशन लगातार चयनित स्थानीय युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और उनके उज्ज्वल भविष्य के निर्माण के उद्देश्य से विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम प्रदान कर रहा है। अल्पावधि कौशल प्रशिक्षण दिया जाता है और उन्हें विभिन्न कौशलों से अवगत कराया जाता है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।