सिलीगुड़ी (न्यूज एशिया)। एक ऑनलाइन दुकान में भारी मात्रा में आधार, वोटर, पैन, कास्ट सर्टिफिकेट के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया गया। भारत-नेपाल सीमा पर खोरीबारी स्थित पानी टंकी इलाके में छापेमारी कर कई दस्तावेज बरामद किये गये।
जिला पुलिस खुफिया कार्यालय के गुप्त सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर की गई छापेमारी में 22 आधार कार्ड, 12 पैन कार्ड, राशन कार्ड, 8 वोटर कार्ड, 10 जन्म प्रमाण पत्र, 2 जाति प्रमाण पत्र के साथ कंप्यूटर, लैपटॉप और प्रिंटर बरामद किए गए।
गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम प्रसेनजीत बर्मन है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक बरामद दस्तावेज फर्जी हैं या नहीं, इसकी जांच शुरू शुरू कर दी गई है। इस बात का भी पता लगाया जा रहा है कि क्या यह युवक पैसों के बदले फर्जी दस्तावेज तैयार करता था।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।