कूचबिहार। जिले में उत्तर बंगाल फ्रंटियर के जलपाईगुड़ी सेक्टर के अंतर्गत भारत-बांग्लादेश सीमा पर आईसीपी चेंगराबांधा पर तैनात सीमा सुरक्षा (बीएसएफ) की 151वीं बटालियन के जवानों ने एक बांग्लादेशी महिला को सोने के बिस्किट (Gold Bar) के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई महिला बांग्लादेश के ग्राम नकला शेरपुर की निवासी है।
बीएसएफ ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इसकी जानकारी दी। बीएसएफ के अनुसार, बांग्लादेशी महिला को आईसीपी चेंगराबांधा में उस समय पकड़ा गया जब वह अपने अंडरगारमेंट्स में गुप्त और अवैध रूप से गोल्ड बार ले जा रही थी। महिला सोने के बिस्किट (Gold Bar) को अवैध रूप से भारत में लाने की कोशिश कर रही थी।
महिला के पास से 48.08 ग्राम गोल्ड बार के साथ-साथ 20 हजार बांग्लादेशी मुद्रा बरामद किये गए है। बीएसएफ द्वारा पूछताछ में बांग्लादेशी महिला ने खुलासा किया कि उसने अपने पुराने आभूषणों को एक सुनार से पिघलाकर सोने के बिस्किट (Gold Bar) में बदल दिया था।
ताकि उसे छुपाने और ले जाने में आसानी हो। वह जब्त की गई गोल्ड बार को बेचने के बाद अपनी बेटी से मिलने जाना चाहती थी जो कूचबिहार जिले के तूफानगंज में रहती है। पकड़ी गई बांग्लादेशी महिला को जब्त गोल्ड बार और बांग्लादेशी रुपया के साथ बीएसएफ ने चेंगराबांधा कस्टम विभाग को सौंप दिया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।