लोकसभा चुनाव में पार्टी की शिकस्त पर चला मंथन
सिलीगुड़ी (न्यूज़ एशिया) : उत्तर बंगाल में संगठन की जिम्मेदारी मिलने के बाद लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम सिलीगुड़ी पहुंचे। बता दें कि लोकसभा चुनाव में उत्तर बंगाल में तृणमूल के खराब प्रदर्शन पर मंथन जारी है। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, उत्तर बंगाल के पर्यवेक्षक अरूप विश्वास की जगह कोलकाता के मेयर और शहरी विकास मंत्री फिरहाद हकीम को नई जिम्मेदारी मिली है।
फिरहाद हकीम रविवार को कोलकाता से अलीपुरद्वार पहुंचे। वहां दो दिन बिताने के बाद वह सिलीगुड़ी शहर के पास एक निजी होटल पहुंचे। उन्होंने वहां सिलीगुड़ी समेत उत्तर बंगाल के तृणमूल नेताओं के साथ बैठक की।
बैठक में दार्जिलिंग जिला तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष (समतल) पापिया घोष, नगर निगम के चेयरमैन, मेयर गौतम देव, मेयर परिषद के उपमेयर समेत तृणमूल कार्यकर्ता व नेता उपस्थित थे।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।