कोलकाता (न्यूज एशिया): बीएसएफ की 32वीं बटालियन की कार्रवाई में पश्चिम बंगाल के नदिया के गेदे बॉर्डर पर 20 सोने के बिस्किट बरामद हुए है। देर रात गुप्त सूचना मिलने के बाद बीएसएफ ने एक विशेष अभियान चलाया और सीमा के पास काजीबागान नामक स्थान से बड़ी मात्रा में सोने के बिस्कुट बरामद किए।
सोने की तस्करी करते समय ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सोने की तस्करी होते देखी और तुरंत तस्करों का पीछा किया। इस दौरान तस्कर सोने के बिस्कुट छोड़कर भाग गए। इस सोने के बिस्किट का वजन 4 किलो 452 ग्राम है।
जिसकी अनुमानित बाजार कीमत 3 करोड़ रुपये से अधिक है। बीएसएफ ने बरामद सोने के इन बिस्कुटों को शनिवार को कस्टम विभाग को सौंप दिया। सीमावर्ती इलाके में बड़ी मात्रा में सोना बरामद होना बीएसएफ की बड़ी सफलता मानी जा रही है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।