हावड़ा की सामाजिक संस्था ‘एकता सेवा शक्ति’ की तरफ से नए ढंग से मनाया गया गणतंत्र दिवस

हावड़ा : उत्तर हावड़ा में एकता सेवा शक्ति द्वारा 72वां गणतंत्र दिवस कार्यक्रम की शुरुआत हमेशा की तरह ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय गीत के साथ किया गया। संस्था के द्वारा ध्वजारोहण संस्था के अध्यक्ष विक्की यादव “शौर्य” ने किया साथ ही संस्था के उपाध्यक्ष ऋषिकेश पांडेय, महामंत्री अन्नू नेवटिया व सक्रिय कार्यकता मनोज साव, मोहित शुक्ला और करण साव भी उपस्थित रहे। इस कार्यक्रम के दूसरे चरण में उन सभी स्थानीय दुकानदारों को एकता सम्मान से सम्मानित किया गया जिन्होंने कोरोना महामारी के दौरान अपनी जान की परवाह किये बगैर पूरे कोरोना काल में स्थानीय व्यक्तियों के हर जरूरत का ख्याल रखा और राशन, दूध, सब्जियों जैसे अन्य सभी जरूरी वस्तुओं की पूर्ति कर राष्ट्र सेवा किया है, इसलिए उन सभी दुकानदारों को संस्था ने सम्मानित किया और बच्चों में मिठाइयां और चॉकलेट बांट कर खुशी जाहिर की।

गौरतलब है की संस्था ने पूरे लोकडाउन में फंसे हजारों यात्रियों, जरूरतमंदों के बीच लगातार 28 दिनों तक एकता सेवा भोजन रथ के माध्यम से भोजन करवाने का काम किया था, ऐसे में संस्था के अध्यक्ष ने कहा की हमारी संस्था निशुल्क शिक्षा एवं महिला सशक्तिकरण के लिए कार्य करने की योजना पर कार्य कर रही है एवं हमेशा समाज के उत्थान के लिए हमारी संस्था ‘एकता सेवा शक्ति’ तत्पर रहेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eight =