तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर रेलनगरी खड़गपुर में मंगलवार को असीम उत्साह देखा गया। अलग – अलग संगठनों ने इसे उत्साहपूर्वक मनाते हुए राष्ट्र व गणतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता जाहिर की। दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ की खड़गपुर कारखाना व ओपन लाइन शाखा ने अपने डिवीजनल कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया गया। डिवीजनल समन्वयक टी हरिहर राव ने ध्वजा फहराया। कार्यक्रम का शुभारंभ वन्दे मातरम् व जन-गण-मन गीत कार्यक्रम से हुआ। ध्वजारोहण के पश्चात बच्चों के बीच मिठाई बांटी गई। इस कार्यक्रम में दक्षिण पूर्व रेलवे मजदूर संघ के जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह, उपाध्यक्ष अजय कुमार कर, डिवीजनल समन्वयक टी. हरिहर राव, कारखाना सचिव पी. के. कुंडु, कारखाना सह-सचिव मनीष चंद्र झा, कारखाना सह-सचिव जयंत कुमार उपस्थित थे।
साथ ही साथ अन्य यूनियन पदाधिकारीगण यथा ओम प्रकाश यादव, रत्नाकर साहू, बलवंत सिंह, कौशिक सरकार, संतोष सिंह, ललित कुमार, संदीप सिंह, प्रकाश रंजन, मनोज कुमार यादव, शंभू शरण सिंह, व अन्य मौजूद रहे।
जोनल अध्यक्ष प्रहलाद सिंह ने देशवासियों को 72 वीं गणतंत्र दिवस पर बधाई दी तथा लोगों के कोरोना बीमारी पर कोरोना के नियमों का पालन करने की सलाह दी। टी. हरिहर राव, अजय कर, पी. के. कुंडु, मनीष चंद्र झा सभी ने रेलवे कर्मचारियों व रेलवे परिवार को गणतंत्र दिवस की बधाई व शुभकामनाएं दी। खड़गपुर शहर कांग्रेस की ओर से आयोजित समारोह में अधिवक्ता अरूप वर्मा, वरिष्ठ नेता दामोदर राव, अमल दास , मधु कामी , युवा नेता अमित शर्मा , छात्र नेता उज्जवल मुखर्जी, तपन बोस , रिंपी सिंह , बी . कलावती, सुजीत दास, बापी सरकार , कोनिस साहा , पुनीत तथा अमर नाथ चटर्जी आदि उपस्थित रहे।
दूसरी ओर देश की वर्तमान परिस्थितियों खास कर किसान आंदोलन के समर्थन में ट्रेड यूनियनों की ओर से आइआइटी गेट से ट्रैक्टर रैली निकाली गई। विभिन्न यूनियन कार्यकर्ताओं की ओर से निकाले गए जुलूस में बड़ी संख्या में बाइक व अन्य वाहन भी शामिल रहे । प्रमुख नेताओं में तरुण राय , विप्लव भट , अयूब अली , सबुज घोड़ाई , नंद किशोर खन्ना तथा प्रबीर गुप्ता आदि जुलूस में शामिल रहे । डीवीसी होते हुए जुलूस प्रेम बाजार तक गया ।