Kolkata Hindi News, कूचबिहार। सीमा पर तस्करी रोकने के लिए बीएसएफ द्वारा की गई फायरिंग में एक तस्कर गंभीर रूप से घायल हो गया है। घटना भारत-बांग्लादेश सीमा के गीतालदह इलाके में हुई। घायल व्यक्ति का नाम सुरजीत बर्मन (30) है। उसको फिलहाल गंभीर रूप से घायल अवस्था में कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया हैं।
मालूम हो कि भारत-बांग्लादेश सीमा के गीतालदह इलाके में 25 से 30 तस्कर 30 गायों की तस्करी करने की कोशिश कर रहे थे। जब बीएसएफ जवानों ने उन्हें रोका तो तस्करों ने बीएसएफ पर हमला कर दिया। हालात पर काबू पाने के लिए बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की। गोलीबारी में एक तस्कर घायल हो गया. उसे कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।