Three day summer science workshop of Science Center in Medinipur

मेदिनीपुर में विज्ञान केंद्र की तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन विज्ञान कार्यशाला

तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : विज्ञान की व्यावहारिक शिक्षा प्रदान करने और छात्रों को अधिक विज्ञान-उन्मुख बनाने के उद्देश्य से, विज्ञान केंद्र मेदिनीपुर की पहल के तहत, राजा नरेंद्रलाल खान महिला महाविद्यालय, मेदिनीपुर के रवींद्र नीर सभागार में सोमवार को तीन दिवसीय विज्ञान कार्यशाला शुरू की गई। इस कार्यशाला में विभिन्न विद्यालयों के आठवीं एवं नौवीं कक्षा के 100 विद्यार्थी भाग ले रहे हैं।

उद्घाटन समारोह में विद्यासागर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ. सुशांत कुमार चक्रवर्ती, जीआईएस विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति संगठन के अध्यक्ष बिमलचंद्र माल, मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो. गोपालचंद्र बेरा, प्राचार्य, महिला कॉलेज, जयश्री लाहा, मेदिनीपुर कॉलेज के पूर्व प्रोफेसर  डॉ. सुभाष चंद्र सामंत, संगठन के उपाध्यक्ष प्रोफेसर डॉ. माखनलाल नंदगोस्वामी और बड़ी संख्या में अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे I

कार्यक्रम के तहत ‘मीट द साइंटिस्ट’ कार्यक्रम में  आईआईटी खड़गपुर के स्कूल ऑफ एनर्जी साइंस एंड इंजीनियरिंग विभाग के प्रोफेसर डॉ. अमित घोष ने अपने हालिया शोध पर छात्रों के सामने चर्चा की I अगले दो दिनों तक इसी कार्यक्रम में अमेरिका की मैरीलैंड यूनिवर्सिटी के कंप्यूटर साइंस विभाग के प्रोफेसर निरुपम रे मौजूद रहेंगे I

Three day summer science workshop of Science Center in Medinipur

छात्रों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और रोबोटिक्स पर काम कराने के लिए विद्यासागर विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विभाग के प्रमुख डॉ. विश्वपति जा ना और व्यवहारत आदर्श विद्यापीठ के शिक्षक आदित्य भट्टाचार्य सक्रिय रूप से भाग लेंगे।

इस तीन दिवसीय कार्यशाला में भाग लेने वाले छात्र कुशल शिक्षकों की देखरेख में उत्साहपूर्वक भौतिकी, रसायन विज्ञान और जीवन विज्ञान में व्यावहारिक प्रयोग करेंगे I अंतिम दिन कुछ विभागों के विभागाध्यक्ष महाविद्यालय के बायोडायवर्सिटी पार्क, गणित गैलरी, कम्प्यूटर प्रयोगशाला एवं प्राणीशास्त्र प्रयोगशाला में कार्य करने का अवसर प्रदान करेंगे।

.संस्था के सचिव सह मेदिनीपुर कॉलेजिएट स्कूल के पूर्व प्रधानाध्यापक सुचंद कुमार पान ने कहा, ‘साइंस सेंटर 1987 से विज्ञान के प्रचार-प्रसार और विज्ञान के प्रति सोच को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम चला रहा है, लेकिन इस कार्यशाला का हमारा उद्देश्य छात्रों को शोधोन्मुखऔर उम्मीद है कि यह कार्यशाला उनके जिज्ञासु दिमाग को सही दिशा देकर उनके शोध के क्षेत्र में मार्गदर्शन करेगी।’

कार्यशाला में बोलते हुए डॉ. जयश्री लाहा ने विद्यार्थियों से पर्यावरण एवं हमारी सामाजिक जिम्मेदारी पर विस्तार से चर्चा की। कहा कि पिछले वर्ष के कार्यशाला अनुभव से, वे देख रहे हैं कि छात्र विज्ञान के प्रति आकर्षित हो रहे हैं। विद्यार्थियों के उत्साह को देखते हुए संस्था ने हर वर्ष गर्मी की छुट्टियों में स्कूली बच्चों के साथ यह कार्यशाला आयोजित करने की योजना बनाई है I

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 4 =