चार जून के बाद नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे : राहुल गांधी

नयी दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बुधवार को एक बार फिर दावा किया है कि नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चार जून के बाद प्रधानमंत्री नहीं रहेंगे। राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लिखा, ”देश के हर कोने में इंडिया गठबंधन की आंधी चल रही है।” राहुल ने कांग्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर किए गए एक वीडियो को भी री-ट्वीट किया है।

इस वीडियो में राहुल गांधी के एडिट करके शेयर किए जा रहे बयान का फैक्ट चैक किया गया है। राहुल गांधी ने असल बयान में चार जून को नरेंद्र मोदी के पीएम नहीं बनने की बात कही थी। मगर जो एडिटेड वीडियो शेयर किया जा रहा है, उसमें नरेंद्र मोदी के पीएम बनने की बात सुनाई देती है।

राहुल गांधी ने लिखा, ”झूठ की फैक्ट्री बीजेपी खुद को कितना भी दिलासा दे ले, कोई फर्क नहीं पड़ने वाला।”

कांग्रेस ने भी अपने आधिकारिक हैंडल से लिखा- ”डूबती हुई बीजेपी और नरेंद्र मोदी की फेक न्यूज फैक्ट्री को अब फेक वीडियो का ही सहारा है। आदतन राहुल गांधी जी के भाषण को कांट-छांटकर झूठा वीडियो बनाया और फिर रंगे हाथों पकड़े गए।”

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen − nine =