सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी में 9 जून से 7वां गीतांजलि आम महोत्सव आयोजित होने जा रहा है। यह आम उत्सव पिछले 7 सालों से आयोजित किया जा रहा है। लेकिन पिछले साल कोरोना महामारी के कारण आम उत्सव ऑनलाइन आयोजित की गई थी। महामारी के बाद से इस महोत्सव का आयोजन ऑनलाइन होने गया है।
शुक्रवार को गीतांजलि मैंगो फेस्टिवल के आयोजकों ने एक संवाददाता सम्मेलन में 9, 10 और 11 जून को सिलीगुड़ी के माटीगारा स्थित शॉपिंग मॉल सिटी सेंटर में आम उत्सव आयोजित करने की घोषणा की।
उन्होंने बताया कि 5वें मैंगो फेस्टिवल में करीब 252 किस्म के आम उनके पास प्रदर्शन के लिए आए थे और इस साल भी 250 से ज्यादा किस्म के आम प्रदर्शनी में आएंगे। इस साल मालदा, मुर्शिदाबाद और बांग्लादेश, नेपाल से आम की कई किस्में 7वें गीतांजलि आम महोत्सव में प्रदर्शनी के लिए आएंगे।