- इस व्यावसायिक सम्मेलन ने नवाचार और नेतृत्व को एक मंच पर प्रस्तुत किया जहां सपने हकीकत बनते हैं और नेतृत्व नई राह दिखाता है
कोलकाता: आरएमबी कनेक्ट 2024 के 7वें संस्करण का समापन 14 दिसंबर को फेयरफील्ड बाय मैरियट कोलकाता में सफलतापूर्वक हुआ। यह एक प्रमुख आयोजन है, जिसकी मेजबानी रोटरी मीन्स बिजनेस फेलोशिप कोलकाता ने की थी।
इस कार्यक्रम में देशभर के उद्यमियों, व्यवसाय प्रमुखों और रोटेरियन्स ने भाग लिया। प्रेरणादायक और विचारों को झकझोरने वाले सत्रों के साथ इस कार्यक्रम में सहयोग, नवाचार एवं नेतृत्व की ताकत देखने को मिली।
दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और चेन्नई जैसे शहरों से आये 30 से अधिक प्रतिष्ठित लीडर्स और कोलकाता के 200+ उद्यमियों के साथ आरएमबी कनेक्ट 2024 आइडिया, नेटवर्किंग और कारोबारी विकास का एक हब बन गया।
अलग-अलग सेशंस में कई विषयों पर मंथन हुआ, जिनमें आर्थिक सेहत, एमएसएमई और स्टार्टअप्स के लिये फाइनेंसिंग के विकल्प शामिल थे। इसके साथ ही आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, उद्योगों को आकार देने में उसकी बढ़ती भूमिका और उसके फायदों तथा जोखिमों पर विचारों को प्रेरित करने वाली एक चर्चा भी हुई।
जानकारियों से भरी पैनल चर्चाओं की एक श्रृंखला में उद्योग प्रमुखों ने अपने दृष्टिकोण साझा करते हुए बताया कि एआई किस तरह से व्यवसाय का परिदृश्य बदल रही है और तरक्की तथा नवाचार के मौके दे रही है।
इस आयोजन का मुख्य आकर्षण था बॉलीवुड के करिश्माई एक्टर आशीष विद्यार्थी का हास्य से भरपूर और दिल को सुकून देने वाला स्टैण्ड-अप परफॉर्मेंस। आरएमबी कोलकाता चैप्टर की इस पहल का हिस्सा बनने पर वह बड़े ही रोमांचित थे।
मेजर जनरल विक्रम देव डोगरा ने भी मुख्य सम्बोधन दिया और एक आयरनमैन एथलीट के तौर पर उनके नेतृत्व तथा उपलब्धियों को जानकर उपस्थित लोग बहुत प्रेरित हुए। उनके प्रेरक शब्दों ने कार्यक्रम में उपस्थित लोगों पर गहरा असर डालाः “काम अभी कीजिये, क्योंकि बाद में बहुत देर हो सकती है’।
रोटरी मीन्स बिजनेस फेलोशिप कोलकाता विभिन्न मंचों के माध्यम से व्यापारियों और उद्यमियों को एक साथ लाता है ताकि वे एक-दूसरे से सीख सकें और अपने व्यापार को बढ़ा सकें।
चैप्टर प्रेसिडेंट रोटरियन कौशिक सेन ने कोलकाता में ऐसे और भी व्यवसाय सम्मेलनों की आवश्यकता पर जोर दिया। इनमें शहर से बाहर के व्यवसायियों और उद्यमियों को कोलकाता आमंत्रित किया जाता है, ताकि कोलकाता और पश्चिम बंगाल में व्यवसाय के माहौल को बढ़ावा मिले।
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।