।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
07 फरवरी 2025 शुक्रवार
मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए चिंताग्रस्त रहने वाला है। आप बच्चों की पढ़ाई को लेकर काफी तनाव में रहेंगे, लेकिन आप अपने व्यवहार में संयम बनाए रखें। आपको जीवनसाथी के स्वास्थ्य की ओर भी पूरा ध्यान देना होगा। एक साथ कई काम हाथ लगने से आपकी व्याग्रता बढ़ेगी। आप अपने व्यापार के कामों में भी कुछ बदलाव कर सकते हैं, जो आपके लिए अच्छे रहेंगे। किसी नई संपत्ति की खरीदारी करने की आप योजना बनाएंगे।
वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए बुद्धि और विवेक से निर्णय लेने के लिए रहेगा। आप अपने कामों से अपने अधिकारी को काफी खुश रखेंगे। आपके ज्ञान में वृद्धि होने से खुशी का ठिकाना नहीं रहेगा। आपको किसी भूमि और वाहन की खरीदारी करना अच्छा रहेगा। आप अपने कामों को कल पर टालने से बचें। आपने यदि नौकरी को लेकर कहीं इंटरव्यू दिया था, तो वहां से आपको बुलावा आ सकता है। आपका कोई पुराना रोग उभरने से आपकी तनाव बढ़ेगी।
मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती हैं। आप किसी दूसरे के मामले में ज्यादा ना बोले। आप अपने किसी मित्र के लिए कुछ रूपयों का इंतजाम करेंगे। आपकी आय बढ़ने से आपका प्रोत्साहन और बढ़ेगा। आपके कामों के लिए आपको अपने अधिकारी से शाबाशी मिल सकती है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे लोगों को अपने प्रयासों को तेज करना होगा।
कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए जमीन-जायदाद से संबंधित मामले में अच्छा रहने वाला है। वैवाहिक जीवन सुखमय रहेगा। विदेश से व्यापार कर रहे लोगों को कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आपकी कुछ पुरानी यादें ताजा होगी। विद्यार्थियों को शिक्षा से संबंधित कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आप अपना ध्यान जरूरी कामों में लगाएं। किसी की कही सुनी बातों पर आप भरोसा ना करें। आप किसी नए घर की खरीदारी के लिए कोई लोन अप्लाई कर सकते हैं।
सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए कानूनी मामले में अच्छा रहने वाला है। आप अपने मन में किसी के प्रति नकारात्मक विचारों को न रखें। आपकी दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। जीवनसाथी का आपको भरपूर मात्रा में सहयोग मिलेगा। विद्यार्थियों को किसी नए काम को करने का मौका मिल सकता है। आपको पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटना होगा। जीवनसाथी को करियर में अच्छी सफलता मिलेगी, उन्हें कहीं बाहर नौकरी मिल सकती है।
कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज आप अपने कामों में कोई बदलाव न करें। आपकी निर्णय लेने की क्षमता बेहतर रहेगी। प्रॉपर्टी डीलिंग आप थोड़ा सोच समझकर करें। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। व्यवसाय कर रहे लोग कुछ अच्छा करने के लिए व्यापार में अत्यधिक धन लगा सकते हैं। आपको अपनी आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखकर कार्य करने होंगे। अपने घर के रिनोवेशन के बारे में भी आप विचार करेंगे। माता-पिता की सेवा के लिए भी कुछ समय निकालेंगे।
तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए सोच समझकर कामों को करने के लिए रहेगा। कारोबार में आप कुछ परिवार में किसी सदस्य का अवकाश प्राप्त होने से किसी सरप्राइज पार्टी का आयोजन होगा। जीवनसाथी की आपको कोई बात बुरी लग सकती है। आपको अपनी वाणी की सौम्यता को बनाए रखना होगा। कार्यक्षेत्र में अधिकारी आपके ऊपर कोई बड़ी जिम्मेदारी दे सकते हैं। आपको प्रमोशन मिलने से एक स्थान से दूसरे स्थान पर जाना पड़ सकता है।
वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। आपकी कुछ प्रभावशाली लोगों से मुलाकात होगी। आप दबाव में आकर किसी काम को हां ना करें। परिवार में किसी मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो वह आपको मिल सकती हैं। किसी यात्रा पर जाने की आप तैयारी करेंगे। आपका ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से चल रही अनबन भी दूर होगी। भाई बहनों से आपकी खूब पटेगी।
धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन नौकरी की तलाश कर रहे लोगों के लिए अच्छा रहेगा और कोई नई नौकरी का ऑफर आ सकता है। आप दोस्तों के साथ रहकर भी कुछ खोए खोए रहेंगे। कार्यक्षेत्र में आपको किसी नए पद की प्राप्ति हो सकती हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी संतान को परीक्षा में यदि कुछ समस्या थी, तो आप उन्हें भी दूर करने की कोशिश करेंगे। परिवार में आप लोगों की भावनाओं का पूरा सम्मान करेंगे।
मकर (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिला जुला रहने वाला है। बिजनेस में आपकी कोई डील यदि अटकी हुई थी, तो वह फाइनल हो सकती है, जो आपको खुशी रहेगी। किसी नई जायदाद की आप खरीदारी करेंगे। आपको जीवनसाथी से मिलजुल कर कोई निवेश का प्लान बनाना होगा। आपके कुछ नया करने की कोशिश रंग लाएगी। विद्यार्थियों का पठन-पाठन में खूब मन लगेगा। आपको वाहनों का प्रयोग थोड़ा सावधान रहकर करना होगा।
कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए राजनीतिक और सामाजिक कार्यक्रमों में सम्मिलित होने के लिए रहेगा। आपको कुछ नए संपर्कों से लाभ लेकर मिलेगा। आपको व्यापार में कुछ उतार-चढ़ाव के बावजूद ही अच्छी सफलता मिलेगी। आपको अपने जीवनसाथी की भावनाओं का सम्मान करना होगा। प्रेम-सहयोग की भावना आपके मन में रहेगी। आप यदि ससुराल पक्ष की किसी व्यक्ति से बातचीत करें, तो आप कोई भी ऐसी बात ना बोले, जो उन्हें बुरी लगेगी।
मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए ठीक-ठाक रहने वाला है, लेकिन आप किसी के दबाव में आकर कोई निर्णय ना लें। आपको अपने खर्चों को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आप अपनी शौक मौज की चीजों पर अच्छा खासा धन व्यय करेंगे। संतान के लिए आप कोई नया वाहन लेकर आ सकते हैं। आपके साहस और पराक्रम में वृद्धि होगी। आप दोस्तों के साथ कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे। किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आप परिवार के सदस्यों से सोच विचार कर सकते है।
कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।
।।आज का पंचांग।।
07 फरवरी 2025 शुक्रवार
हिंदी माह माघ
तिथि दशमी 09:25:39pm
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र रोहिणी 06:38:59pm
योग ऐन्द्र 04:15:24pm
करण तैतुल 10:07:19am
करण गर 09:25:39pm
चन्द्र राशि वृषभ till 06:20:16am
चन्द्र राशि मिथुन from 06:20:16am
सूर्य राशि मकर
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946
वाराणसी
सूर्योदय 07:05:18am
सूर्यास्त 06:17:06pm
दिन काल 11:11:47 am
रात्री काल 12:47:40pm
चंद्रोदय 01:14:34 pm
चंद्रास्त 03:33:50am
सूर्योदय
लग्न मकर 24°19′, 294°19′
सूर्य नक्षत्र धनिष्ठा
चन्द्र नक्षत्र रोहिणी
पद, चरण
वी रोहिणी 12:49:53pm
वु रोहिणी 06:38:59pm
वे मृगशीर्षा 12:29:06am
वो मृगशीर्षा 06:20:16am
आज का दिशा शूल पश्चिम
ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848
ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च कर, फॉलो करें।