कोलकाता : महानगर के 20A, चारु एवेन्यू की रहने वाली 68 वर्षीय महिला शुक्ला राय अपने घर के बाथरूम में फिशल कर गिर गई थी, घर में वृद्ध पति, पत्नी ही अकेले ही थे, पति भी शुगर के मरीज है और इस घटना से काफी घबरा गये और उन्होंने अपने पुत्र तथा निकट संबंधियों को फोन किया परंतु इतनी रात को कहीं से कोई सहायता नहीं मिलने के पर निरुपाय पति ने 100 नंम्बर पर सहायता के लिए डायल किया।तुरंत लाल बाजार कंट्रोल रूम से चारू मार्केट पुलिस स्टेशन में खबर आती है और ड्यूटी पर उपस्थित एसआई संजीव राम वृद्ध के घर पहुंच कर पुलिस के एंबुलेंस द्वारा वृद्धा को नजदीक के नर्सिंग होम में ले जाकर उपचार करवाते हैं, वृद्धा के सर पर काफी चोटें आई थी।
SI SANJIB RAM Charu Market PS.
Last nite at 3am On getting info from 100 dial that one old lady Sukla Roy(68) fell down in her house situated at 20A, Charu Avenue & lying on floor with head injury, He rushed there and taken her to nearby Hospital and saved her life.@CPKolkata pic.twitter.com/uQ0GohvUWC— DCP South Kolkata (@KPSouthDiv) February 18, 2021
बाद में वृद्धा के पुत्र और एक पुलिस वाले की उपस्थिति में उन्हें नर्सिंग होम से प्राथमिक उपचार देने के बाद छोड़ा जाता है। सलाम है संजीव राम जैसे पुलिस ऑफिसर को जो इतनी रात को भी जागकर कर अपनी ड्यूटी को इमानदारी पूर्वक निभाते हैं। देश में आज ज्यादातर लोग बात बेबात जब पुलिस को गाली देने में लगे रहते हैं उसके बीच ऐसी सकारात्मक खबरें एक सुखद हवा के झोंका की तरह समाज को उत्साहित भी करता है।