644 गोल दाग, मेस्सी ने पेले को पीछे छोड़ा

बार्सिलोना : स्टार स्ट्राइकर लियोनेल मेस्सी ने एक फुटबॉल क्लब के लिए सबसे ज्यादा गोल करने के मामले में ब्राजील के स्टार पेले के रिकार्ड को तोड़ दिया है। मेस्सी ने स्पेनिश लीग में वालोडोलिड के खिलाफ यह मुकाम हासिल किया है। इस मैच में बार्सिलोना को 3-0 से जीत मिली। मेस्सी के अब बार्सिलोना के लिए 644 गोल हो गए हैं। मेस्सी ने 17 सीजन में 749 मैच खेले हैं। पेले ने ब्राजील के सांतोस के लिए खेलते हुए 643 गोल किए थे।

मेस्सी ने मैच के बाद इंस्टाग्राम पर लिखा, “मैंने जब फुटबाल खेलना शुरू किया था तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कोई रिकार्ड तोडूंगा, खासकर इस रिकार्ड के बार में तो नहीं जो मैंने आज बनाया।” उन्होंने लिखा, “मैं उन लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जिन्होंने मेरी इतने वर्षों में मदद की, मेरे टीम के साथी, मेरा परिवार, मेरे दोस्त और वो सभी जिन्होंने हर दिन मेरा समर्थन किया।”

मेस्सी ने जब पेले के रिकार्ड की बराबरी की थी तब ब्राजीलियाई स्टार ने उन्हें बधाई दी थी और कहा था कि वह मेस्सी का काफी सम्मान करते हैं। 1974 में सांतोस के लिए अपना आखिरी मैच खेलने वाले पेले को फुटबाल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में गिना जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × one =