धर्मवीर कुमार सिंह। Kolkata Desk : बालीगंज इलाके में 600 लोगों को कोरोना वैक्सीन देने का आयोजन किया गया। यह आयोजन 31 मई और 1 जून तक चला। इसमें केवल सोसाइटी में जो लोग रहते हैं उन्हीं लोगों को वैक्सीन दिया गया। बाहरी लोगों को वैक्सीन देने की इजाजत नहीं थी। यह कार्यक्रम लगातार दो दिनों तक जारी रहा।
फोर्टीस हॉस्पिटल समिति के सदस्यगण, संयुक्त सचिव आशा लखोटिया, सचिव मनीष जैन और अन्य लोगों के सहयोग से यह सुविधा प्रदान की गई। मनीष जैन ने कहा कि इस टीकाकरण से सभी सोसाइटी वाले खुश हैं और इस कोरोना जैसी महामारी से लोगों को छुटकारा मिलेगी। वैक्सीन सिर्फ सोसायटी के लोगों को ही दिया जा रहा है जो 18 साल से ऊपर हैं।