कोलकाता में BJP कार्यालय से 20 मीटर की दूरी पर मिले 54 देशी बम, मचा हड़कंप

Kolkata Desk : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में  चौंकाने वाली घटना सामने आई है. यहां भारतीय जनता पार्टी के दफ्तर के पास खिदिरपुर (Khidirpore) मोड़ और हैस्टिंग्स क्रॉसिंग इलाकों में से करीब 54 देशी बम बरामद किए गए हैंं। बम भाजपा कार्यालय से मुश्किल से 20 मीटर की दूरी पर पाए गए। पार्टी ने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में बम बरामद होने के बाद इलाके में बम निरोधक दस्ते को तैनात कर दिया गया है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक कोलकाता पुलिस के एंटी राउडी सेक्शन को मिलिट्री इंटेलिजेंस (MI) यूनिट के इनपुट के आधार पर बम मिले थे।

हालांकि पुलिस ने अभी तक बमों के ब्योरे का खुलासा नहीं किया है, लेकिन स्थानीय लोगों ने कहा कि चार बोरियों में कम से कम 54 कच्चे बम रखे गए थे। दिलचस्प बात यह है कि यह जगह एक बाजार क्षेत्र है और बोरे पैकिंग बॉक्स से ढके हुए थे और ये फलों की पेटियों की तरह लग रहा थे। हेस्टिंग्स थाने की पुलिस, बम निरोधक दस्ते और उपद्रवी विरोधी धारा के अधिकारी मौके पर पहुंचे और बमों को बरामद कर उसे डिफ्यूज किया।

हालांकि आधिकारिक तौर पर पुलिस ने अभी कुछ नहीं कहा है, लेकिन वरिष्ठ अधिकारियों ने नाम जाहिर न करने की शर्त पर बताया कि जाहिर तौर पर बम कच्चे थे, लेकिन इतने बमों के विस्फोट से गंभीर नुकसान हो सकता था। अधिकारी ने कहा, हमने यह पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है कि वहां बम कैसे आए। सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × 1 =