स्लीप एपनिया से पीड़ित मरीज को इलाज के लिए सौंपा 51 हजार का चेक

उमेश तिवारी, हावड़ा । स्लीप एपनिया से पीड़ित एक मरीज को राज्य के सहकारिता मंत्री अरुप राय ने उसके इलाज के लिए 51 हजार रुपए का चेक सौंपा। बेलूर स्थित श्री रामकृष्ण संघ क्लब द्वारा विश्वकवि रवीन्द्र नाथ ठाकुर के जयंती के अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

इस मौके पर उपस्थित मंत्री अरुप राय ने कहा कि यह तृणमूल की संस्कृति है कि जो बेसहारा है, उन्हें सहारा दे। आज स्लीप एपनिया से पीड़ित सुब्रत घोष को श्री रामकृष्ण संघ की ओर से जो सहायता राशि प्रदान की गई है, उसकी मैं प्रशंसा करता हूं। उन्होंने इसके लिए श्री रामकृष्ण संघ के सदस्यो को धन्यवाद दिया।

मंच पर उपस्थित अतिथियों में पूर्व पार्षद सीमा भौमिक, रियाज अहमद, फुटबालर प्रशांत बनर्जी, आबीर हुसैन, गोपाल दास, नसीर अख्तर, अब्दुल कादिर शामिल हैं। इस मौके पर संघ के अध्यक्ष विश्वजीत साहा, सचिव आशिष साहा, कोषाध्यक्ष तारक दास, सपन साहा, शमिक घोष, शुभेंदु दास, नवकुमार चौधरी, शुभोजीत सहित संस्था के सभी सदस्य सक्रिय थे। IMG-20220522-WA0014

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

5 × 2 =