कोलकाता। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने शिक्षक नियुक्ति भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार स्कूल सेवा आयोग (एसएससी) के पूर्व सलाहकार एसपी सिन्हा के गुप्त ठिकाने पर बुधवार को छापेमारी की। यहां से 50 लाख नगदी, डेढ़ किलोग्राम सोना और 1500 उम्मीदवारों की सूची बरामद की है। इसके अलावा कई संपत्तियों के दस्तावेज भी मिले हैं।
सीबीआई के प्रवक्ता आरके गौड़ ने बताया कि कोलकाता के एक गुप्त ठिकाने पर छापेमारी हुई। यह एक फ्लैट है जिसे इस मामले में गिरफ्तार पूर्व सलाहकार और उनकी पत्नी ने किसी और के नाम पर खरीदा था।
पुख्ता सूचना मिलने के बाद यहां छापेमारी की गई थी जहां से सारे सामान बरामद किए गए हैं। संपत्ति संबंधी दस्तावेजों के बारे में एक बार फिर एसपी सिन्हा से पूछताछ होगी।