चाचा जी की तृतीय पुण्यतिथि पर 45 यूनिट रक्तदान

खड़गपुर : खड़गपुर सदर के पूर्व विधायक सह वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिवंगत ज्ञानसिंह सोहनपाल उर्फ चाचा जी की तीसरी पुण्यतिथि के अवसर पर शनिवार को खड़गपुर टाउन कांग्रेस की ओर से स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। ट्रैफिक दुर्गा मंदिर में आयोजित हुए इस समारोह में विधायक सह नगरपालिका प्रशासक प्रदीप सरकार, टाउन कांग्रेस अध्यक्ष रविशंकर पांडेय, पूर्व सभासद सह कांग्र्र्रेस नेता मधु कामी,

श्रीमती अपर्णा घोष, आशीष हेम्ब्रम, रीता शर्मा, टाउन कांग्रेस अध्यक्ष अमल दास, मोहम्मद इशाक, देवाशीष घोष, वरिष्ठ अधिवक्ता अरुप वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष अमित शर्मा, उज्जवल मुखर्जी, अलोकेश महापात्रा, विप्लव चैधरी व धीरज यादव समेत अन्य दलीय कार्यकर्ता व समर्थक उपस्थित रहे। इस मौके पर कुल 45 लोगों ने रक्तदान किया।

संग्रहीत रक्त खड़गपुर राजकीय अनुमंडल अस्पताल के ब्लड बैंक को दान कर दिया गया। खड़गपुर की राजनीति व विकास में चाचा जी के योगदान को याद करते हुए वक्ताओं ने कहा कि अपने निर्विवाद राजनैतिक जीवनकाल में चाचा जी ने सभी का ख्याल रखा था। यही कारण है कि उन्हें लोग अजातशत्रु के नाम से भी जानते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − five =