45 doctors resigned from North Bengal Medical College

नॉर्थ बंगाल मेडिकल में 45 डॉक्टरों ने किया रिजाइन

कोलकाता। पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में नॉर्थ बंगाल मेडिकल कॉलेज के करीब 45 प्रोफेसरों ने 5 अक्टूबर से आमरण अनशन पर बैठे डॉक्टरों के साथ एकजुटता दिखाते हुए बुधवार यानी की आज 9 अक्टूबर को इस्तीफा दे दिया।

बता दें, मंगलवार 8 अक्टूबर को आरजी कर अस्पताल के करीब 50 वरिष्ठ डॉक्टरों ने अपना इस्तीफा दे दिया। डॉ उत्पल बंधोपाध्याय ने कहा कि और लोग इस्तीफा दे रहे हैं और संख्या बढ़ने की संभावना है।

बंधोपाध्याय ने कहा, इस कॉलेज में 40-45 मेडिकल शिक्षक पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं और हर मिनट लोग दस्तावेज (इस्तीफा पत्र) पर हस्ताक्षर कर रहे हैं। ये आंदोलन का हिस्सा है। हर आंदोलन के दौरान हर शांतिपूर्ण तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं।

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

9 − 7 =