कोलकाता :  सीआईएसएफ के 41 जवान कोरोना संक्रमित

कोलकाता : राज्य में बढ़ते कोरोना के मामले के बीच केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 41 ताजा मामले सामने आए हैं। यह सारे जवान भारतीय सेना के लिए युद्धपोत बनाने वाली कंपनी में तैनात थे। कोलकाता स्थित गार्डेनरिच शिप बिल्डर्स एंड इंजीनियरिंग लिमिटेड (जीआरएसईएल) इकाई में भारतीय सेना के लिए युद्धपोत बनाए जाते हैं।

इस यूनिट में तैनात 55 वर्षीय सहायक सब इंस्पेक्टर ने सोमवार को कोरोना के कारण दम तोड़ दिया था। जीआरएसईएल हुगली नदी के तट पर एक रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण युद्धपोत निर्माण उपक्रम है जो नौसेना और तटरक्षक बल की युद्ध आवश्यकताओं को पूरा करती है। सीआईएसएफ को 2016 में यहां तैनात किया गया था।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में अब तक कोरोना से छह मौतें हुई हैं, जिनमें से अधिकतम सीआईएसएफ में, दो सीमा सुरक्षा बल और एक केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल में है। अब 41 नए लोगों के पॉजिटिव होने के बाद पूरे परिसर को सेनेटाइज किया गया है। संपर्क में आए लोगों को क्वारंटाइन में भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 13 =