शिविर में 400 लोगों का हुआ आँखों का निःशुल्क परीक्षण

खड़गपुर। यूएएल बंगाल संस्था की पहल पर निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। झाड़ग्राम में आयोजित इस निःशुल्क नेत्र जांच शिविर का उद्घाटन वरिष्ठ महाप्रबंधक सुनील कुमार पांडेय और अन्य वरिष्ठ कर्मचारियों द्वारा किया गया। मेदिनीपुर रोटरी आई हॉस्पिटल के करणधर मदन मोहन माईती के सहयोग से करीब 400 लोगों की जांच की गयी।

सुनील कुमार पांडेय ने अपने संबोधन में कहा कि हर साल उनका संगठन विभिन्न कल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित करता है। नेत्र परीक्षण शिविर भी उनमें से एक है। शिविर में लगभग 400 नेत्र रोगियों की जांच की गई।

इनमें से जिन लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराना होगा उन्हें एक निश्चित दिन पर मेदिनीपुर स्थित रोटरी आई हॉस्पिटल ले जाने की व्यवस्था की जाएगी। कई लोगों को मुफ्त चश्मा भी मुहैया कराया जाएगा। सुबह से ही कंपनी परिसर में नेत्र रोगियों की भीड़ लगी रही। कंपनी की इस पहल की सभी ने सराहना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 5 =