चंडीगढ़। पंजाब में असमय बारिश के चलते कम से कम 40 फ़ीसद गेहूं की फ़सल प्रभावित हुई है। हिंदुस्तान टाइम्स में प्रकाशित खबर के मुताबिक़, असमय बारिश की वजह से 15 लाख हेक्टेयर क्षेत्र में लगी गेहूं की फ़सल प्रभावित हुई है। पंजाब कृषि विभाग के निदेशक गुरविंदर सिंह ने बताया है, “अगर फ़सल ठीक न हुई तो कुल पैदावार में कम से कम 15 फ़ीसद का नुक़सान होगा।
इससे जुड़ी प्राथमिक रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे ज़्यादा नुक़सान होने की आशंका फाज़िल्का, संगरूर, बठिंडा, बरनाला, फतेहगढ़ साहिब, तरन तारन और गुरदासपुर ज़िलों में है। गुरविंदर सिंह ने बताया है कि कई जगहों पर अभी भी खेतों में बारिश का पानी भरा हुआ है जो कि गेहूं के दानों को काला कर देगा।
पंजाब में 34.90 लाख हेक्टेयर से ज़्यादा जमीन पर सर्दियों में गेहूं की फसल लगाई जाती है। पंजाब कृषि विभाग ने इस साल 180 से 185 लाख टन की भारी पैदावार होने की संभावना जताई थी।