4 जनवरी 2025 : आज का राशिफल व पंचांग जाने पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री से

।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
04 जनवरी 2025, शनिवार

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए मौज-मस्ती से भरा रहने वाला है। सामाजिक क्षेत्रों में कार्यरत लोगों के मान सम्मान में वृद्धि होगी। ससुराल पक्ष का किसी व्यक्ति से यदि रिश्तों में कटुता आ गई थी, तो वह भी दूर होगी। भाई-बहनों का पारिवारिक बिजनेस में आपका पूरा साथ देंगे, जिससे आपका व्यापार पहले से बेहतर रहेगा, लेकिन आपको किसी बात को लेकर अपनी मनमर्जी चलाने से बचना होगा, नहीं तो उन्हें आपकी बात बुरी लग सकती है।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
आज का दिन आपके लिए समस्याओं से राहत दिलाने वाला रहेगा। काम के सिलसिले में आपको कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। मौसम का विपरीत प्रभाव आपके स्वास्थ्य पर पड़ेगा, इसलिए आप अपनी सेहत पर पूरा ध्यान दें। कोई नया काम करना आपके लिए अच्छा रहेगा। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। आपकी कोई मन की इच्छा पूरी हो सकती है। यदि आप किसी काम को लेकर दूसरे पर निर्भर रहेंगे तो इससे आपके काम बिगड़ेंगे।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज का दिन आपके लिए ऊर्जावान रहने वाला है। आपको अपनी ऊर्जा को सही कामों में लगाना होगा। व्यापार के कामों में आप कोई जल्दबाजी दिखाएंगे, जिससे गड़बड़ी हो सकती है। आपने यदि किसी से कुछ कर्ज लिया था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतारने की कोशिश करेंगे। यदि आप किसी जायदाद को लेकर कोई कर्ज के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो उसे मिलने में भी आपको आसानी होगी। सामाजिक कार्यक्रमों में आप सम्मिलित हो सकते हैं।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज का दिन आपके लिए व्यापार के मामले में अच्छा अच्छा रहने वाला है। आपको अकस्मात लाभ मिलने से खुशी होगी। दीर्घकालीन योजनाओं को गति मिलेगी। सेहत में कुछ उतार-चढ़ाव लगे रहेंगे, लेकिन फिर भी आपके काम आसानी से पूरे होंगे। आपको किसी कार्यक्रम के लिए कहीं बाहर जाना पड़ सकता है। वाहनों का प्रयोग आप सावधान रहकर करें। कोई आकस्मिक उपहार मिलने से आपको खुशी होगी।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए सामान्य रहने वाला है। आप किसी बात को लेकर बेवजह न उलझें, नहीं तो इससे आपके रिश्ते खराब हो सकते हैं। व्यापार में आप किसी को साझेदार बना सकते हैं। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण कामों को कल पर टालने की कोशिश करेंगे। आपको अपने आलस्य को दूर भगाना होगा। किसी नए घर की खरीदारी के लिए आप बातचीत कर सकते हैं। आपकी जीवनसाथी से चल रही खटपट भी दूर होगी।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए मेहनत से काम करने के लिए रहेगा। आप यदि किसी से कोई मदद मांगेंगे, तो वह आपको आसानी से मिल जाएगी। आप आज नौकरी में परेशान रहेंगे, लेकिन आप किसी दूसरी जगह आवेदन कर सकते हैं। सरकारी योजनाओं का आपको पूरा लाभ मिलेगा। विद्यार्थी पढ़ाई-लिखाई में एकाग्र होकर जुटेंगे, तभी उन्हें कोई सफलता हासिल होती दिख रही है। आपको किसी से कोई बात बोलने से पहले सोच विचार अवश्य करना होगा।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए मंगलमय रहने वाला है। आप किसी से धन उधार लेने से बचें। परिवार के सदस्य के करियर को लेकर यदि कोई निर्णय लेना पड़े, तो आप बहुत ही सोच विचार कर लें। माताजी को आप किसी धार्मिक यात्रा पर लेकर जा सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों में यदि किसी बात को लेकर खटपट चल रही थी, तो वह भी दूर होगी। आपका कोई गुप्त राज परिवार के सदस्यों के सामने आ सकता है। आपको किसी से कोई जरूरी जानकारी शेयर नहीं करनी है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए तनावग्रस्त रहने वाला है। व्यापार में कुछ उतार-चढ़ावों के कारण समस्या भरपूर रहेगी। घर में किसी अतिथि का आगमन होने से माहौल खुशनुमा रहेगा और परिवार के सभी सदस्य व्यस्त नजर आएंगे, लेकिन आप खर्चों को लेकर थोड़ा ध्यान दें, नहीं तो उनके बढ़ने से आपकी समस्याएं बढ़ेंगी आपको किसी की कहा सुनी बातों पर भरोसा करने से बचना होगा। किसी कानूनी मामले में आपको जीत मिलेगी। आप अपने घर के साथ-साथ रखरखाव पर भी पूरा ध्यान देंगे।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है। तो वह भी आपके लिए अच्छा लाभ लेकर आएगा। जो विद्यार्थी विदेश जाकर पढ़ाई-लिखाई की योजना बना रहे हैं, तो उन्हें कोई अच्छा अवसर मिल सकता है। जीवनसाथी आपके कामों में आपका पूरा साथ देंगे। संतान के आजीविका को लेकर आपको थोड़ी तनाव रहेगी।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आप कार्यक्षेत्र में अपने साथी के मनवाने व्यवहार को लेकर परेशान रहेंगे। आपको किसी से भी कोई बात बहुत ही सोच समझकर कहनी होगी। विद्यार्थी अपनी पढ़ाई लिखाई में ढील दे सकते हैं, क्योंकि वह बाकी कामों पर ध्यान लगाएंगे। व्यापार में भी आपको किसी डील को लेकर जल्दबाजी नहीं दिखानी है, नहीं तो उसमें गड़बड़ी हो सकती है। आपके कार्यालय में रिश्ते बेहतर रहेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज का दिन आपके लिए बाकी दिनों की तुलना में बढ़िया रहने वाला है। रोजगार को लेकर परेशान चल रहे लोगों को कोई अच्छा अवसर हाथ लगेगा। आपको राजनीति में थोड़ा सोच समझकर कदम बढ़ाने की आवश्यकता है। आप अपने मनमौजी स्वभाव के कारण किसी समस्या को बुलावा दे सकते हैं। यदि आपने किसी मकान, दुकान या जमीन आदि की खरीदारी करने का सोचा है, तो आपकी वह बात आगे बढ़ सकती है। आपको किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज का दिन आपके लिए समस्याएं लेकर आने वाला है। आपको अपने परिवार में किसी सदस्य से कोई वादा सोच समझकर करना होगा। यदि आपको कोई आंखों से संबंधित समस्या हो, तो आप उसमें किसी अच्छे डॉक्टर से परामर्श अवश्य लें। आपकी सुख-सुविधाओं में वृद्धि होगी, जिससे आपको खुशी होगी। कोई काम यदि धन को लेकर रुका हुआ था, तो वह भी पूरा हो सकता है। कार्यक्षेत्र में आपके उच्च अधिकारी आपके कामों से खुश रहेंगे, जिससे आपको उनसे शाबाशी सुनने को मिलेगी।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलों में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

।।आज का पंचांग।।
04 जनवरी 2025, शनिवार
हिंदी माह पौष

तिथि पंचमी 10:00:29pm
पक्ष शुक्ल
नक्षत्र शतभिष 09:22:28pm
योग सिद्वि 10:06:54am
करण बव 10:50:45am
करण बालव 10:00pm
चन्द्र राशि कुम्भ
सूर्य राशि धनु
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946

वाराणसी
सूर्योदय 06:44:54 am
सूर्यास्त 05:16:49pm
चंद्रोदय 10:00:30 am
चंद्रास्त 09:48:02pm
सूर्योदय
लग्न धनु 19°43′, 259°43′
सूर्य नक्षत्र पूर्वाषाढा
चन्द्र नक्षत्र शतभिष

पद, चरण
सा शतभिष 09:52:41am
सी शतभिष 03:37:48pm
सू शतभिष 09:22:28pm
से पूर्व भाद्रपदा 03:06:40am
आज का दिशा शूल पूर्व

ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 − eleven =