मेलबर्न : दुनियाभर में आतंक का पर्याय बने कोरोना वायरस के मामले दिन ब दिन बढ़ते ही जा रहे है। इस बीच ऑस्ट्रेलिया में कोरोना से मृतकों का आंकड़ा 34 तक पहुंच गया। जबकि देश में कुल 5,687 लोग वायरस से संक्रमित हैं। न्यू साउथ वेल्स के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि रूबी प्रिंसेज क्रूज पोत के तीन यात्रियों समेत चार लोगों की शनिवार रात मौत हो गई। राज्य के स्वास्थ्य मंत्री ब्रैड हजार्ड ने वायरस अपडेट देने के दौरान कहा कि यह बहुत खतरनाक वायरस है और यह हमारे बीच फैलता जा रहा है। वहीं न्यू साउथ वेल्स के पुलिस आयुक्त मिक फुलर ने कहा कि रूबी प्रिंसेज पोत के संचालक पोत में सवार बीमार यात्रियों की जानकारी देने को लेकर पारदर्शी थे या नहीं, यह सुनिश्चित करने के लिए आपराधिक जांच जरूरी होगी। उन्होंने कहा कि क्रूज पोत से जुड़ी 10 मौत एक दिन में होने वाली मौत के लिहाज से अच्छी-खासी संख्या है। इस बीच, क्वींसलैंड और विक्टोरिया में भी कोरोना वायरस के कुछ नये मामले सामने आए जबकि मुख्य चिकित्सा अधिकारी ब्रेनडन मर्फी ने कहा कि 2,000 से ज्यादा लोग ठीक हो गए हैं।