केंद्रीय विद्यालय के 33 पदों पर हो रही है संविदा भर्ती, जानिये आवेदन की तारीखें और पात्रता

Kendriya Vidyalaya Recruitment 2021 : योग प्रशिक्षक, डेटा इंट्री ऑपेरटर, ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर समेत कई अन्य पदों पर संविदा के आधार पर भर्ती की जा रही है। इन पदों योग्य उम्मीदवार केंद्रीय विद्यालय क्रमांक, वायु सेना स्थल, आगरा (केवीएस एएफएस आगरा) द्वारा आयोजित वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अगर आप इन पदों के लिए अपने आपको योग्य उम्मीदवार मानते हैं और इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो यहां दी गई जानकारी आपके लिए मददगार होगी।

इन पदों पर होगी भर्ती

पोस्ट ग्रेजुएट टीचर (पीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉयोलॉजी, कंप्यूटर साइंस / आईपी, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, इतिहास, भूगोल और कॉमर्स।
ट्रेंड ग्रेजुएट टीचर (टीजीटी) – अंग्रेजी, हिंदी, विज्ञान, गणित, संस्कृत, सामाजिक विज्ञान

  • प्राइमरी टीचर (पीआरटी)
  • आर्ट एवं क्राफ्ट टीचर
  • नृत्य-संगीत अनुदेशक
  • योग प्रशिक्षक
  • खेल प्रशिक्षक – बॉलीबॉल, टाइक्वांडो, जूडो, हैंडबॉल, फुटबॉल, कबड्डी और एथलेटिक्स
  • कंप्यूटर अनुदेशक
  • डाटा इंट्री ऑपेरटर
  • स्टाफ नर्स
  • काउंसलर

उम्मीदवारों को एप्लीकेशन फॉर्म और प्रमाण पत्र ले जाना होगा साथ

22, 23, 24 और 25 फरवरी 2021 को आयोजित इस वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को निर्धारित प्रारूप के अनुसार अपना एप्लीकेशन फॉर्म साथ लाना होगा। इसके साथ ही आवेदकाें को अपने साथ प्रमाण-पत्रों की मूल प्रतियों को भी लेकर जाना है। इसके अलावा आवेदक प केवीएस एएफएस आगरा की ऑफिशियल वेबसाइट no1agracantt.kvs.ac.in पर या https://no1agracantt.kvs.ac.in/sites/default/files/ADVT%202021-22_0.pdf डायरेक्ट लिंक पर जाकर विभिन्न पदों के लिए निर्धारित योग्यता मानदंडों को देख सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 + five =