कोरोना से नौ राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों में 31 लोगों की मौत

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी के लगातार बढ़ते मामलों के बीच पिछले 24 घंटे में नौ राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में 31 लोगों की मौत हुई है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से रविवार जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 16,103 नये मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या चार करोड़ 35 लाख दो हजार 429 हो गई है। इस दौरान नौ राज्य और केन्द्र शासित प्रदेशों में 31 लोगों की इस बीमारी से मौत होने से मृतकों की कुल संख्या बढ़कर 5,25,199 हो गई है।

इसी अवधि में 13,929 मरीजों के स्वस्थ होने पर संक्रमणमुक्त होने वालों की संख्या कुल चार करोड़ 28 लाख 65 हजार 519 हो गई। देश में कोरोना मृत्यु दर 1.21 प्रतिशत, रिकवरी दर 98.54 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.26 प्रतिशत है। इस दौरान देश में 3,76,720 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में कुल 86.36 करोड़ परीक्षण किए जा चुके हैं। राष्ट्रीय कोविड टीकाकरण अभियान के तहत आज सुबह आठ बजे तक 10,10,652 टीके दिये गये हैं।

इसके साथ ही अभी तक 197.95 करोड़ से अधिक कोविड टीके लगाए जा चुके हैं। केरल में कोरोना वायरस के 164 सक्रिय मामले बढ़कर 29,505 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 3749 बढ़कर 65,46,766 हो गयी है, इसी दौरान 14 मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 70,037 हो गयी है।महाराष्ट्र में सक्रिय मामलों की संख्या 549 घटकर 23,447 रह गयी है तथा 3515 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 7810953 तक पहुंच गया है।

इस दौरान पांच लोगों की मौत हो जाने से मृतकों का आंकड़ा 147934 हो गया। तमिलनाडु में कोरोना वायरस के 1161 सक्रिय मामले बढ़कर 13,319 हो गये हैं। इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 1372 बढ़कर 3428758 हो गयी है, इसी दौरान मृतकों की संख्या 38,026 पर स्थिर रही। पश्चिम बंगाल में सक्रिय मामलों की संख्या 1013 बढ़कर 9290 हो गयी है तथा 483 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों का आंकड़ा 20,02,151 तक पहुंच गया है। इस दौरान मृतकों का आंकड़ा 21,222 पर स्थिर रहा।

कर्नाटक में सक्रिय मामलों की संख्या 306 बढ़कर 6,440 हो गयी है तथा 668 और लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वालों की कुल संख्या 39,24,900 तक पहुंच गयी है। मृतकों का आंकड़ा 40119 हो गया है। राजधानी दिल्ली में कोरोना मामले 293 घटने से सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 3410 रह गयी हैं। राज्य में इस जानलेवा वायरस को 969 और लोगों ने मात दी, जिसके बाद कोरोना से मुक्त होने वालों की कुल संख्या बढ़कर 19,06,689 तक पहुंच गयी। अभी तक इस महामारी से 26266 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + twelve =