उत्तर प्रदेश में कोरोना से 30 और लोगों की मौत

लखनऊ : उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 30 और रोगियों की मौत हो गयी जिससे मृतकों की संख्या 1456 पहुंच गयी हैं। अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने सोमवार को पत्रकारों को बताया कि प्रदेश में मृतकों की संख्या 1456 हो गयी हैं जबकि इस महामारी के 3578 नये मामले सामने आने के बाद मामलों की कुल संख्या लगभग सत्तर हजार तक पहुंच गई हैं।

उन्होंने बताया कि इस समय प्रदेश में 26,204 मरीजों का इलाज चल रहा है जबकि 42,833 लोग स्वस्थ होने के बाद अपने घर लौट चुके हैं। उन्होंने बताया कि रविवार को प्रदेशभर में एक लाख छह हजार 962 जांच की गई जो अपने आप में एक रिकार्ड है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eighteen − eleven =