3 Sept : मेष से लेकर मीन राशि वालों के लिए कैसा है आज का दिन देखें यहां

मेष : उत्साह, हिम्मत तथा कामकाजी भागदौड़ की ताकत बनी रहेगी, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे, तेज प्रभाव बना रहेगा।

वृष : सितारा व्यापार-कारोबार में लाभ वाला, यत्न करने पर कोई उलझा रुका कारोबारी काम मैच्योर होगा, मान-सम्मान की प्राप्ति।

मिथुन : अर्थ तथा कारोबारी दशा अच्छी, कोशिशों, इरादों में कामयाबी मिलेगी, मगर ढैया परेशानी देने वाला है, सावधानी रखनी जरूरी।

कर्क: खर्चों के कारण अर्थ दशा तंग रहेगी, इसलिए जिन खर्चों को टाल सकें, उन्हें टाल देना चाहिए, मगर आम हालात अनुकूल चलेंगे।

सिंह : सितारा धन लाभ वाला, कारोबारी कामों के लिए आपके यत्न अच्छा रंग दिखा सकते हैं, मगर अपने क्रोध पर कंट्रोल रखें।

कन्या: जिस काम के लिए यत्न करेंगे, उसमें कामयाबी मिलेगी, तेज प्रभाव दबदबा बना रहेगा, शत्रु आपके समक्ष ठहर न सकेंगे।

तुला : धार्मिक कामों को करने, धार्मिक लिटरेचर पढ़ने, कथा वार्ता, भजन, कीर्तन सुनने में जी लगेगा, अर्थ दशा सुखद बनी रहेगी।

वृश्चिक : सितारा पेट के लिए ढीला, मौसम का एक्सपोइयर तबीयत को अपसैट कर सकता है, मगर आम हालात पहले जैसे बने रहेंगे।

धनु : व्यापार तथा कामकाज की दशा अच्छी, यत्नों तथा प्रोग्रामों में कामयाबी मिलेगी, दोनों पति-पत्नी एक-दूसरे की बात ध्यान के साथ सुनेंगे।

मकर : विरोधी आपकी टांग खिंचने के प्रयास में लगे रहेंगे, इसलिए उनसे निकटता न रखें, मन भी टैंस तथा अशांत रहेगा।

कुम्भ : आम सितारा मजबूत जो आपके कदम को बढ़त की तरफ रखेगा, मन पर पाॅजिटिव तथा सात्विक सोच प्रभावी रहेगी।

मीन : जिस जायदादी काम के लिए प्रोग्राम बनाएंगे उसमें कदम बढ़त की तरफ रहेगा, मगर दुश्मनों को कमजोर समझने की भूल न करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 10 =