25 जनवरी 2025 : आज का राशिफल व पंचांग जाने पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री से

।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
25 जनवरी 2025 शनिवार

मेष : (चू, चे, चो, ला, ली, लू, ले, लो, अ)
आज का दिन आपके लिए अपने कामों को लेकर सतर्क रहने के लिए रहेगा। कार्यक्षेत्र में आप किसी दूसरे पर निर्भर ना रहें। आपके साथ कोई धोखा हो सकता है, जो लोग रोजगार को लेकर इधर-उधर भटक रहे हैं, उन्हें कोई शुभ सूचना सुनने को मिल सकती है। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है। प्रेम जीवन जी रहे लोग अपने साथी को लॉग ड्राइव पर लेकर जाने की योजना बनाएंगे।

वृष : (ई, ऊ, ए, ओ, वा, वी, वू, वे, वो)
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज का दिन अनुकूल रहने वाला है। आप किसी मनोरंजन के कार्यक्रम में सम्मिलित हो सकते हैं। वैवाहिक जीवन में खुशियां भरपूर रहेंगी। आपको अपनी आय और व्यय में संतुलन बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपने यदि परिवार के किसी सदस्य से कोई वादा किया था, तो उसे आपको पूरा करना होगा। आपके मनमौजी स्वभाव के कारण आपकी समस्याएं बढ़ेगी। आपको कामों में थोड़ा सोच समझकर निवेश करना होगा।

मिथुन : (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, हा)
आज के दिन आपकी आय बढ़ने से आपको खुशी होगी। आपका यदि कोई संपत्ति संबंधित मामला कोर्ट-कचहरी में विवादित चल रहा था, उसमें आपको जीत मिलेगी। आप अपनी सेहत पर थोड़ा ध्यान दें, क्योंकि काम के चक्कर में आप खानपान पर ध्यान थोड़ा कम देंगे। आपको कहीं जाते समय अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करनी होगी। यदि आप कोई अलग से व्यापार करना चाहते हैं, तो उसके लिए भी समय निकालने की पूरी कोशिश करेंगे।

कर्क : (ही, हू, हे, हो, डा, डी, डू, डे, डो)
आज के दिन आपके चारों ओर का वातावरण खुशनुमा रहेगा और ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। आप यदि परिवार के किसी सदस्य के आजीविका को लेकर कोई निर्णय ले, तो उसमें अपने पिताजी से राय अवश्य लें। आपका मन परेशान होने से इधर-उधर के कामों में ज्यादा लगेगा, जिससे आपका काम लटक सकता है। आप अपने घर के रखरखाव साफ-सफाई पर पूरा ध्यान देंगे।

सिंह : (मा, मी, मू, मे, मो, टा, टी, टू, टे)
आज का दिन आपके लिए मिश्रित रूप से फलदायक रहने वाला है। आपके मन में बड़ों के प्रति आदर और सम्मान बना रहेगा। प्रतिस्पर्धा का भाव आपके मन में रहेगा, लेकिन आपको अपने व्यवहार पर थोड़ा ध्यान देने की आवश्यकता है, जो लोग बैंकिंग क्षेत्रों में कार्यरत हैं, उन्हें अच्छी सफलता मिलती दिख रही है। आपको किसी की कोई बात बुरी लगने से आपका मन परेशान रहेगा।

कन्या : (टो, पा, पी, पू, ष, ण, ठ, पे, पो)
आज का दिन आपके लिए लाभदायक रहने वाला है। ससुराल पक्ष से आपको धन लाभ मिलता दिख रहा है। रचनात्मक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी। आपको अपनी किसी पुरानी गलती से सबक लेने की आवश्यकता है। संतान को तरक्की करते देख आपको खुशी होगी। परिवार का कोई सदस्य नौकरी के लिए घर से दूर जा सकता है।

तुला : (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते)
आज का दिन आपके लिए आर्थिक दृष्टिकोण से अच्छा रहने वाला है। आपको किसी दूर रहे परिजन की याद सता सकती है। कारोबार कर रहे लोगों को यदि कोई धन संबंधित समस्या चल रही थी, तो वह भी दूर होती दिख रही है। आप अपने घर के साज सज्जा पर भी अच्छा खासा धन खर्च करेंगे। आपको वाहनों के प्रयोग से सावधानी रखने की आवश्यकता है। परिवार में किसी सदस्य के विवाह की बात पक्की हो सकती है।

वृश्चिक : (तो, ना, नी, नू, ने, नो, या, यी, यू)
आज का दिन आपके लिए लंबे समय से रुके हुए कामों को पूरा करने के लिए रहेगा। आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। कार्यक्षेत्र में आप मौज-मस्ती भरे पल व्यतीत करेंगे। आपको कामों को लेकर भागदौड़ अधिक रहेगी, लेकिन आप अपने कामों को समय से आसानी से पूरा कर पाएंगे। आपकी आय के रास्ते बढ़ेंगे, जो आपको खुशी देंगे। कुछ विशेष व्यक्तियों से आपको मिलने का मौका मिलेगा। आपके खर्च भी बेतहाशा बढ़ेंगे, जिसका असर आपकी आय पर भी पड़ेगा।

धनु : (ये, यो, भा, भी, भू, ध, फा, ढा, भे)
आज का दिन आपके लिए मान सम्मान में वृद्धि लेकर आने वाला है। शासन सत्ता का आपको पूरा लाभ मिलेगा। आपकी कोई प्रिय वस्तु यदि खो गई थी, तो उसके आपको मिलने की पूरी संभावना है, लेकिन आप किसी व्यक्ति से बहुत ही सोच विचार कर बोले। राजनीति में कार्यरत लोगों के मित्रों की संख्या में इजाफा होगा। आप कहीं वनभोज आदि पर बच्चों को लेकर जाने की योजना बना सकते हैं।

मकर : (भो, जा, जी, खी, खू, खा, खो, गा, गी)
आज का दिन आपके लिए उन्नति के राह पर आगे बढ़ने के लिए रहेगा। कारोबार में आपको अच्छे सफलता मिलेगी। आप किसी जमीन-जायदाद आदि में धन लगा सकते हैं। आप अपने व्यक्तित्व को निखारने की पूरी कोशिश करेंगे। प्रेम और सहयोग की भावना आपके मन में बनी रहेगी। आपको किसी काम को लेकर योजना बनाकर चलने की आवश्यकता है। आपके ऊपर जिम्मेदारियों का बोझ थोड़ा अधिक रहेगा, जिसे लेकर आप परेशान रहेंगे।

कुंभ : (गू, गे, गो, सा, सी, सू, से, सो, दा)
आज के दिन आपकी आय को बढ़ाने वाला रहेगा। आप किसी मांगलिक उत्सव में सम्मिलित हो सकते हैं। यदि आपके ऊपर कुछ कर्ज था, तो उसे भी आप काफी हद तक उतार सकते हैं। आपको शीघ्रता और भावुकता में कोई फैसला लेने से बचना होगा। आप कार्यक्षेत्र में किसी गलत बात के लिए हां ना करें, नहीं तो आपकी समस्याएं बढ़ सकती हैं। आप अपने किसी मित्र की मदद के लिए आगे आएंगे। धार्मिक कार्यों में आपकी काफी रुचि रहेगी।

मीन : (दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, चा, ची)
आज के दिन आपके लिए वैवाहिक जीवन खुशनुमा रहेगा। जीवनसाथी की कोई मन की इच्छा को आज पूरी हो सकती हैं। भाग्य का आपको पूरा साथ मिलेगा। आपको किसी वाद-विवाद को मिल बैठकर सुलझाने की आवश्यकता है। व्यापार में आपको पूरा लाभ मिलेगा। आप यदि किसी यात्रा पर जा रहे हैं, तो उसमें अपने कीमती सामानों की सुरक्षा अवश्य करें।

कृपया ध्यान दें : यद्यपि शुद्ध राशिफल की पूरी कोशिश रही है फिर भी इन राशिफलो में और आपकी कुंडली व राशि के ग्रहों के आधार पर आपके जीवन में घटित हो रही घटनाओं में कुछ अन्तर हो सकता है। ऐसी स्थिति में आप किसी ज्योतिषी से अवश्य सम्पर्क करें। किसी भी भिन्नता के लिए हम उत्तरदायी नहीं हैं। आपका दिन मंगलमय हो।

।।आज का पंचांग।।
25 जनवरी 2025 शनिवार
हिंदी माह माघ

तिथि एकादशी 08:31:28
पक्ष कृष्ण
नक्षत्र ज्येष्ठा 06:25:09am
योग ध्रुव 04:36:46am
करण बव 08:03:26am
करण बालव 08:31pm
चन्द्र राशि वृश्चिक
सूर्य राशि मकर
रितु शिशिर
आयन उत्तरायण
संवत्सर (पिंगल) कालयुक्त
विक्रम संवत 2081
शक संवत 1946

वाराणसी
सूर्योदय 07:10:21 am
सूर्यास्त 06:08:28pm
दिन काल 10:58:06am
रात्री काल 01:01:37pm
चंद्रास्त 02:06:13pm
चंद्रोदय 04:22:06am
सूर्योदय
लग्न मकर 11°7′, 281°7′
सूर्य नक्षत्र श्रवण
चन्द्र नक्षत्र ज्येष्ठा
पद, चरण
नो ज्येष्ठा 01:30:16pm
या ज्येष्ठा 07:51:14pm
यी ज्येष्ठा 02:09:32am
आज का दिशा शूल पूर्व

ज्योतिर्विद रत्न वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
मो. 99938 74848

ताज़ा समाचार और रोचक जानकारियों के लिए आप हमारे कोलकाता हिन्दी न्यूज चैनल पेज को सब्स्क्राइब कर सकते हैं। एक्स (ट्विटर) पर @hindi_kolkata नाम से सर्च करफॉलो करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen + 18 =