22 December : आज का राशिफल व पंचांग जानें, पं. मनोज कृष्ण शास्त्री से

।।आज का राशिफल एवं पंचांग।।
22दिसंबर 2021, बुधवार

मेष : आज का दिन आपके लिए मिश्रित परिणाम लेकर आएगा। विवाह योग्य जातकों के लिए आज उत्तम अवसर आएंगे। सायंकाल का समय आप अपने करीबी रिश्तेदार अथवा दोस्तों के साथ मेलमिलाप अथवा पार्टी कर सकते हैं, जिसमें आपको कोई महत्वपूर्ण सूचना भी प्राप्त होगी। आज आप अपने किसी परिजन से गिले-शिकवे दूर करके मित्र बनेंगे। यदि आज आप किसी प्रॉपर्टी का सौदा करेंगे, तो वह आपके लिए नुकसानदायक होगा, इसलिए अभी कुछ समय के लिए रुक जाए।

वृष : आज आपके स्वभाव में कुछ अच्छे बदलाव आ सकते हैं, जिसके कारण आपके परिवार के सदस्यों को भी हैरानी होगी, लेकिन आज आप अपने कार्यालय में भी अपने क्रोधी स्वभाव को दूर रखकर वाणी में मधुरता को बनाए रखेंगे, जिसके कारण आपके साथी भी आपसे प्रसन्न रहेंगे। आज आपको यदि कुछ मानसिक परेशानियां हैं, तो आप उनका हल खोजने में सफल रहेंगे। आज आपको शारीरिक रूप से फिट रहने के लिए अपनी दिनचर्या में बदलाव करना पड़ सकता है।

मिथुन : आज का दिन आपका अध्यात्म के कार्य में व्यतीत होगा। आज आपको अपने किसी मित्र को कोई कीमती उपहार देने से पहले अपनी जेब का ध्यान रखना होगा। यदि आपने ऐसा नहीं किया, तो भविष्य में आप आर्थिक संकट से जूझ सकते हैं। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के बीच आज खुशियां आएंगी, जो लोग आज किसी नए शेयर में निवेश करने का मन बना रहे हैं, तो वह भविष्य में भरपूर लाभ अवश्य पाएंगे। सायंकाल का समय आप अपने किसी मित्र के घर जाने का प्लान बना सकते हैं।

कर्क : आज का दिन आपके प्रभाव में वृद्धि का दिन रहेगा। आज आपको कुछ सरकारी क्षेत्रों से भी लाभ मिलता दिख रहा है। आज आपके किसी लंबे समय से रुके हुए कार्य के पूरा होने से आपका उत्साह बढ़ा हुआ दिखेगा। आज आप अपने जीवनसाथी के लिए कोई सरप्राइस पार्टी प्लान कर सकते हैं। आज आप अपने भाई व बहनों के साथ भी अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जो लोग घर से दूर नौकरी में कार्यरत हैं, उनको आज अपने परिवार के सदस्यों की याद सता सकती है।

सिंह : आज का दिन प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए उत्तम रहने वाला है। आज आप अपने पार्टनर के साथ अच्छा समय व्यतीत करेंगे, जिसके कारण उनका प्रेम और गहरा होगा, इसके साथ ही आज कुछ लोग अपने साथी से अपने करियर में चल रही परेशानियों को भी साझा करेंगे, लेकिन आपको उसमें ध्यान देना होगा कि यदि आपको कोई सलाह दे, तो उस पर अमल करने से पहले किसी और से सलाह मशवरा करना भी बेहतर रहेगा। आज आपको व्यापार से संबंधित किसी कार्य के सिलसिले में घर से बाहर जाना पड़ सकता है।

कन्या : आज आप धार्मिक भावनाओं से ओतप्रोत रहेंगे, जिसके कारण आपके आसपास के लोग इसका फायदा उठाते नजर आएंगे और आपको ज्ञान दे सकते हैं, लेकिन आपको ध्यान देना होगा कि यदि वह आपके लिए सही हो, तो ही किसी की बात माने अन्यथा अपने मन की सुनें। आज व्यवसाय के सिलसिले में आपको यात्रा करनी पड़ सकती है, जो आपके लिए लाभदायक रहेगी। यदि आप संतान को किसी परीक्षा के लिए आवेदन कराना चाहते हैं, तो उसके लिए आज दिन उत्तम रहेगा।

तुला : आज के दिन आपको अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहना होगा, क्योंकि आज आप व्यस्तता के कारण अपने स्वास्थ्य के प्रति लापरवाह रहेंगे, जिसके कारण सायंकाल के समय आपको सिर दर्द, बुखार आदि जैसी समस्याएं हो सकती हैं, इसलिए आज आपको काम के साथ-साथ अपनी सेहत के प्रति भी सचेत रहना होगा। यदि आज आपको घर अथवा व्यापार में कोई परेशानी भी आये, तो आपको धैर्य रखकर समाधान खोजना होगा, नहीं तो आपके कोई परिजन आपको गलत सलाह दे सकते है।

वृश्चिक : आज का दिन आपके लिए उत्तम रूप से फलदायक रहेगा। साझेदारी में जो व्यापार किया हुआ है आज उसमें आपको मन मुताबिक लाभ मिलने की संभावना बनती दिख रही है। आज आप अपने किसी पुराने मित्र के साथ नया व्यवसाय करने का भी प्लान बनाएंगे, लेकिन उसमें आपको अपने भाई से सलाह मशवरा करके ही आगे बढ़ना बेहतर रहेगा। परिवार में यदि कोई विवाह योग्य सदस्य है, तो उसके लिए आज कोई उत्तम अवसर आ सकता है। व्यापार में मन मुताबिक लाभ मिलने से आप प्रसन्न रहेंगे। सामाजिक क्षेत्र में कार्यरत लोगों को भी आज उत्तम अवसर प्राप्त होंगे।

धनु : आज का दिन आपके लिए आनंदमय रहने वाला है। आज आप अपना कुछ समय अपने ससुराल पक्ष के लोगों के साथ व्यतीत करेंगे। परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी पर्यटन स्थल पर घूमने निकल सकते हैं, जिसमें छोटे बच्चे मौज मस्ती करते नजर आएंगे। जीवनसाथी से यदि आपके संबंधों में कुछ दरार चल रही थी, तो वह भी आज सुधरेगा। नौकरी कर रहे जातकों को आज कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है, क्योंकि आज उनकी पदोन्नति अथवा वेतन वृद्धि जैसी कोई शुभ सूचना सुनने को मिलेगी।

मकर : आज का दिन विद्यार्थियों के लिए उत्तम रहने वाला है, क्योंकि आज विद्यार्थी अपनी कमियों को ढूंढ कर उन्हें सुधारने की पूरी कोशिश करेंगे। यदि किसी विषय में वह कमजोर है, तो आज वह उसी का अध्ययन करते नजर आएंगे। प्रेम जीवन जी रहे लोगों के लिए आज दिन उत्तम रहेगा, क्योंकि आज वह अपने जीवनसाथी से पुराने गिले-शिकवे को दूर करने के लिए मेल मिलाप करेंगे। व्यापार कर रहे लोगों की भी आज कोई खास डील फाइनल होगी, जो उनकी आर्थिक स्थिति में चार चांद लगाएगी, जिसके कारण वह प्रसन्न रहेंगे।

कुंभ : आज का दिन आपके लिए सुखद परिणाम लेकर आएगा। आज प्रेम जीवन जी रहे लोगों को अपने साथी से फोन पर कोई शुभ सूचना प्राप्त होगी। पारिवारिक जीवन में भी यदि रिश्तो में कुछ खटास आ रही थी, तो वह आज मिलकर आप समाप्त करेंगे। यदि किसी प्रॉपर्टी की डील की बात चल रही है, तो उसे खरीदने में भी आज आप सफल रहेंगे, लेकिन उसके लिए अपने जीवनसाथी से सलाह मशवरा अवश्य करें। सायंकाल के समय आज आपकी माता जी को कोई स्वास्थ्य समस्या हो सकती है।

मीन : आज का दिन आप अपने जीवनसाथी के साथ व्यतीत करेंगे। आज आप उन्हें कहीं बाहर घुमाने फिराने लेकर जा सकते हैं अथवा उन्हे कोई उपहार भेंट कर सकते हैं, जिसे देखकर वह अत्यधिक प्रसन्न होंगी। रोजगार की दिशा में जो लोग प्रयास कर रहे हैं, उनको आज कोई अच्छी खुशखबरी सुनने को मिल सकती है। आज आप अपने किसी मित्र अथवा पड़ोसी से मिलकर आनंदित होंगे, जिसके कारण आपकी दोस्ती और गहरी होगी। यदि आज आपने शॉपिंग पर अत्यधिक खर्चा किया, तो आपकी आर्थिक स्थिति पर इसका असर पड़ सकता है, इसलिए आज आपको अपने बजट को बनाकर ही कार्य करना होगा।

।।आज का पंचांग।।

दिनांक – 22 दिसम्बर 2021
दिन – बुधवार
विक्रम संवत – 2078
शक संवत -1943
अयन – दक्षिणायन
ऋतु – शिशिर
मास – पौस
पक्ष – कृष्ण
तिथि – तृतीया शाम 04:52 तक तत्पश्चात चतुर्थी
नक्षत्र – पुष्य रात्रि 12:45 तक तत्पश्चात अश्लेशा
योग – इंद्र दोपहर 12:04 तक तत्पश्चात वैधृति
राहुकाल – दोपहर 12:37 से दोपहर 01:59 तक
सूर्योदय – 07:13
सूर्यास्त – 18:01
दिशाशूल – उत्तर दिशा में
व्रत पर्व विवरण – सौभाग्य सुंदरी व्रत, संकट चतुर्थी (चंद्रोदय रात्रि 8:44)

विघ्नों और मुसीबते दूर करने के लिए :
22 दिसम्बर 2021 बुधवार को संकष्ट चतुर्थी (चन्द्रोदय रात्रि 08:44)
शिव पुराण में आता हैं कि हर महीने के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (पूनम के बाद की) के दिन सुबह में गणपतिजी का पूजन करें और रात को चन्द्रमा में गणपतिजी की भावना करके अर्घ्य दें और ये मंत्र बोलें :
ॐ गं गणपते नमः
ॐ सोमाय नमः

चतुर्थी‬ तिथि विशेष :
चतुर्थी तिथि के स्वामी ‪भगवान गणेश‬जी हैं।
हिन्दू कैलेण्डर में प्रत्येक मास में दो चतुर्थी होती हैं।
पूर्णिमा के बाद आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी को संकष्ट चतुर्थी कहते हैं।अमावस्या के बाद आने वाली शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को विनायक चतुर्थी कहते हैं।
शिवपुराण के अनुसार “महागणपतेः पूजा चतुर्थ्यां कृष्णपक्षके। पक्षपापक्षयकरी पक्षभोगफलप्रदा॥
अर्थात प्रत्येक मास के कृष्णपक्ष की चतुर्थी तिथि को की हुई महागणपति की पूजा एक पक्ष के पापों का नाश करनेवाली और एक पक्षतक उत्तम भोगरूपी फल देनेवाली होती है।

कोई कष्ट हो तो :
हमारे जीवन में बहुत समस्याएँ आती रहती हैं, मिटती नहीं हैं। कभी कोई कष्ट, कभी कोई समस्या। ऐसे लोग शिवपुराण में बताया हुआ एक प्रयोग कर सकते हैं कि, कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (मतलब पुर्णिमा के बाद की चतुर्थी) आती है। उस दिन सुबह छः मंत्र बोलते हुये गणपतिजी को प्रणाम करें कि हमारे घर में ये बार-बार कष्ट और समस्याएं आ रही हैं वो नष्ट हों।

मंत्र इस प्रकार हैं :
ॐ सुमुखाय नम: सुंदर मुख वाले; हमारे मुख पर भी सच्ची भक्ति प्रदान सुंदरता रहे।
ॐ दुर्मुखाय नम: मतलब भक्त को जब कोई आसुरी प्रवृत्ति वाला सताता है तो… भैरव देख दुष्ट घबराये।
ॐ मोदाय नम: मुदित रहने वाले, प्रसन्न रहने वाले। उनका सुमिरन करने वाले भी प्रसन्न हो जायें।
ॐ प्रमोदाय नम: प्रमोदाय, दूसरों को भी आनंदित करते हैं। भक्त भी प्रमोदी होता है और अभक्त प्रमादी होता है, आलसी। आलसी आदमी को लक्ष्मी छोड़ कर चली जाती है और जो प्रमादी न हो, लक्ष्मी स्थायी होती है।

जोतिर्विद वास्तु दैवज्ञ
पंडित मनोज कृष्ण शास्त्री
9993874848

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

10 + nineteen =