कोलकाता : मध्य कोलकाता के बाबूघाट इलाके से सोमवार को एक बस से बिहार के 21 नाबालिग बच्चों को तस्करों के चंगुल से मुक्त कराया गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बच्चों की कथित तस्करी के मामले में संलिप्त तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ” इन बच्चों को बिहार के समस्तीपुर से लाया गया था। ऐसी आशंका है कि इन्हें बाल श्रम के मकसद से लाया गया होगा।
हम मामले की जांच कर रहे हैं।” उन्होंने कहा कि बचपन बचाओ आंदोलन की ओर से सूचना मिलने के बाद पुलिसकर्मियों ने तड़के साढ़े पांच बजे बाबूघाट इलाके में स्ट्रांड रोड के पास बस को पकड़ा। अधिकारी ने कहा कि गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल सरकार ने कोरोना वायरस के प्रसार की रोकथाम के मद्देनजर राज्य में सोमवार से लॉकडाउन लागू किया है।