देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली।  देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 20 मरीजों की मौत हुई है और संक्रमण के 4,624 सक्रिय मामले बढ़े हैं। इस बीच देश में कोरोना टीकाकरण भी जारी है और इसी क्रम में पिछले 24 घंटों में 467 लोगों को टीका लगाया गया है। अब तक देश में 2,20,66,25,120 लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 49,622 हो गयी है। देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,47,97,269 हो गयी है।

वहीं मृतकों की संख्या बढ़कर 5,31,064 हो गयी है। इसी अवधि में कोरोना संक्रमण से स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा 6,456 बढ़कर 4,42,16,583 पर पहुंच गया है। देश में पिछले 24 घंटों के दौरान केरल में सक्रिय मामलों की संख्या में सर्वाधिक 1,188 की वृद्धि हुई है। इसके अलावा, दिल्ली में 615, हरियाणा में 408, उत्तर प्रदेश में 303, महाराष्ट्र में 279, छत्तीसगढ़ में 266, राजस्थान में 229, हिमाचल प्रदेश में 219,

कर्नाटक में 216, पंजाब में 202, तमिलनाडु में 195, गुजरात और जम्मू-कश्मीर में 95-95, ओडिशा में 84, उत्तराखंड में 58, पुड्डुचेरी में 53, पश्चिम बंगाल में 47, आन्ध्र प्रदेश में 33, मध्य प्रदेश में 30, तेलंगाना में 24, बिहार में 18, चंडीगढ़ में 15, झारखंड में आठ, सिक्किम में सात, अंडमान और निकोबार द्वीप में तीन, लद्दाख, मेघालय, मिजोरम में दो-दो, मणिपुर में एक मामला बढ़ा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × four =