Pulwama Attack के 2 साल : 2 साल पहले 2019 में जम्मू कश्मीर के पुलवामा (Pulwama) में घात लगाए बैठे आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों (CRPF) के काफीले पर हमला कर दिया था। भारत के इतिहास में 14 फरवरी 2019 का वो दिन काला दिन कहा जाता है। आज 14 फरवरी 2021 को पुलवामा आतंकी हमले के दो साल पूरे होने पर देश का हर व्यक्ति बलिदानियों को याद कर रहा है और श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है।
इस आतंकी हमलें में 40 जवान शहीद हो गए थे। आत्मघाती हमलावर ने एक आईईडी से लदी गाड़ी को सुरक्षा बलों के काफिले में घुसा दी थी। इस काफिले में 78 बसें शामिल थी। जिनमें लगभग 2500 जवान जम्मू से श्रीनगर जा रहे थे। करीब 3 बजकर 15 मिनट पर अवंतीपोरा के पास इस हमले को अंजाम दिया गया था। कहते हैं कि हमले का दावा पाकिस्तान के आंतकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JEM) ने किया था और 22 साल के एक आत्मघाती हमलावर आदिल अहमद डार ने इस हमले को अंजाम दिया था। पुलवामा आतंकी हमले की जांच के लिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी भेजी गई थी। 12 सदस्यों की टीम ने जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ जांच का काम किया।
भावपूर्ण श्रद्धांजलि 🌹🌹🙏🙏🙏