कोलकाता : राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या के बढ़ने का सिलसिला जारी है। राज्य स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में केवल कोलकाता में ही 116 नए मामले सामने आए। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता में संक्रमित पाए गए लोगों में 2 साल का एक बच्चा भी शामिल है।
वह कोलकाता नगर निगम के 73 नम्बर वार्ड हरिश चटर्जी स्ट्रीट का निवासी है। इसके अलावा 25 नम्बर वार्ड में एक 9 साल के बच्चे को संक्रमित पाया गया है। इसके साथ ही एक ही दिन में कोलकाता पुलिस के 38 जवानों को भी संक्रमित पाया गया। बता दें कि राज्य में कोरोना वायरस से सबसे अधिक कोलकाता प्रभावित हुआ है।
कोलकाता में अब तक कुल 2,295 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से 970 मरीज ठीक होकर घर लौट गए हैं। अब तक 170 मरीजों की मौत हुई है। इसके साथ ही 52 ऐसे मरीजों की भी मौत हुई है जिन्हें कोरोना के साथ-साथ और भी गंभीर बीमारी थी। फिलहाल कोलकाता में कुल 1,103 सक्रिय मामले हैं।