बंगाल में कोविड-19 के 18,802 नये मामले, 19 मरीजों की मौत

कोलकाता। कोरोना व ओमिक्रान संक्रमण के महामारी के बीच कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का क्रम लगातार जारी है। इसी क्रम में पश्चिम बंगाल में शनिवार को कोविड-19 के 18,802 नये मामले सामने आए जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 17,30,759 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने अपने बुलेटिन में यह जानकारी दी। उसमें बताया गया कि कोविड-19 के कारण 19 और मरीजों की मौत होने से मृतक संख्या 19,883 हो गई है। बुलेटिन में बताया गया कि कोलकाता में 7,337 नये मामले सामने आए जबकि उत्तर 24 परगना में 3,286 मामले दर्ज किए गए।

पिछले 24 घंटों में कम से कम 8,112 लोग स्वस्थ हुए। राज्य में संक्रमण दर 29.60 प्रतिशत है और स्वस्थ होने की दर 95.27 प्रतिशत हो गई है। वहीं, वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 62,055 है। विभाग ने बताया कि शुक्रवार से अब तक करीब 63,518 नमूनों की जांच की गई जिसके बाद अब तक जांचे गए नमूनों की संख्या 2,18,02,541 हो गई है।

कर्सियांग में 337 लोगों ने लगवाई वैक्सीन, 3 संक्रमित मिले : इधर, शनिवार को यहां 337 लोगों को वैक्सीन की डोज दी गई। कर्सियांग महकमा अस्पताल के समाज कल्याण अधिकारी विजयसिंह ने बताया कि यहां महकमा अस्पताल में चलाये जा रहे जनरल वैक्सीनेशन कार्यक्रम के तहत शनिवार को कुल 337 लोगों को वैक्सीन लगाई गई। वहीं टेस्ट के दौरान 3 लोग संक्रमित मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one + eleven =