तारकेश कुमार ओझा, खड़गपुर : भारतीय रेलवे ने अनेक ट्रेनों के मौजूदा समय में संशोधन किया है । इनमें खड़गपुर रेल मंडल की 18 ट्रेनें शामिल हैं । जिनमें 9 अप और 9 डाउन ट्रेनें हैं । इस आशय के निर्देश रेल महकमे के संबंधित विभागों को प्राप्त हो चुका है । माना जा रहा है कि इस परिवर्तन और संशोधन से दूरगामी ट्रेनों के समय में आधे घंटे से लेकर छह घंटे तक की तब्दीली आएगी । संशोधन प्रक्रिया के तहत कुछ नए ठहराव का संयोजन और कुछ स्टापेज का विलोप भी होता है। रेल अधिकारियों का मानना है कि यह संशोधन ट्रेनों के परिचालन की समीक्षा और यात्रियों की शिकायतों और सुझावों के आधार पर किया जाता है ।
इसका व्यापक सकारात्मक प्रभाव रेल परिसेवा पर पड़ता है । संशोधित समय सारिणी वाली खड़गपुर रेल मंडल की ट्रेनों में हावड़ा सुपरफास्ट स्पेशल , पुरी नई दिल्ली स्पेशल , भुवनेश्वर – हावड़ा एक्स्प्रेस , पुरी – आनंद विहार एक्सप्रेस तथा भुवनेश्वर – नई दिल्ली एक्सप्रेस मुख्य रूप से शामिल है ।