कोलकाता। पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल के खिलाफ जांच के सिलसिले में कई राज खुल रहे हैं। सीबीआई के एक अधिकारी ने बताया है कि अणुव्रत मंडल और उनकी बेटी सुकन्या मंडल के खाते में पिछले चार सालों में 17 करोड़ रुपये के लेनदेन हुए हैं। दोनों की आय के स्रोत इतने बड़े नहीं हैं कि इतनी बड़ी धनराशि का लेनदेन हो। इसलिए उनसे नए सिरे से पूछताछ शुरू की गई है ताकि रुपये के स्रोत के बारे में पुख्ता जानकारी ली जा सके।
इसके अलावा तीन बैंकों के अधिकारियों को भी पूछताछ के लिए बुलाया गया है। सीबीआई सूत्रों ने बताया है कि कुल आठ बैंक अकाउंट हैं जिनकी जांच की जा रही है। इन में 2017 से 2021 के बीच 16 लाख 85 हजार रुपये जमा किए गए हैं। इनमें से दो नेशनल बैंक हैं जबकि एक निजी बैंक है।
रुपये कहां से आए, किसने जमा कराए, इसमें नियमों की अनदेखी की गई या नहीं, इस बारे में जांच पड़ताल शुरू की गई है। सूत्रों ने बताया है कि इस हफ्ते एक बार फिर केंद्रीय एजेंसी के अधिकारी आसनसोल सेंट्रल जेल में जाकर अणुव्रत मंडल से पूछताछ करेंगे।