भारत में कोरोना के 1618 सक्रिय मामले घटे

नयी दिल्ली। देश में कोरोना वायरस महामारी के मामलों में लगातार हो रही गिरावट के बीच पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 1618 घटकर 29 हजार 181 हो गए है। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शुक्रवार को यहां बताया कि आज सुबह सात बजे तक 180 करोड़ 97 लाख 94 हजार 588 कोविड टीके दिये जा चुके हैं। मंत्रालय के अनुसार पिछले 24 घंटों में कोविड संक्रमण के दो हजार 528 नये मरीज सामने आये हैं। इनके साथ ही देश में कोरोना रोगियों की संख्या 29 हजार 181 हो गयी है। यह संक्रमित मामलों का 0.07 प्रतिशत है। दैनिक संक्रमण दर 0.40 प्रतिशत हो गयी है।

इसी अवधि में तीन हजार 997 लोग कोविड से मुक्त हुए हैं। अभी तक कुल चार करोड़ 24 लाख 58 हजार 543 लोग कोविड से उबर चुके हैं। स्वस्थ होने की दर 98.73 प्रतिशत है। देश में पिछले 24 घंटे में छह लाख 33 हजार 867 कोविड परीक्षण किए गये हैं। देश में अब तक कुल 78.18 करोड़ से अधिक कोविड परीक्षण किए गये हैं। पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 से 149 मरीजों की मृत्यु हुई है और मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है।

केरल में पिछले 24 घंटे में सक्रिय मामले 537 घटकर 7822 हो गये। वहीं,1329 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इससे निजात पाने वाले लोगों की संख्या 6450028 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 67138 हो गया है। महाराष्ट्र में सक्रिय मामले 169 घटकर 5910 रह गए हैं। इस दौरान राज्य में 395 लोगों के स्वस्थ होने के बाद इस महामारी को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 7722360 हो गयी। राज्य में मृतकों का आंकड़ा 1,43,762 पर पहुंच गया है।

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में सक्रिय मामले 255 घटकर 2233 रह गए हैं और कोरोना मुक्त होने वालों की कुल संख्या 219298 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा 674 पहुंच गया है। कर्नाटक में सक्रिय मामले 24 घटकर 2108 रह गये है। इस दौरान 162 मरीजों के ठीक होने से इस महामारी से निजात पाने वालों की कुल संख्या बढ़कर 3902190 हो गई है। वहीं राज्य में दो और मरीजों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 40,028 हो गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

17 − 17 =