बंगाल में कोरोना हुआ बेकाबू, एक दिन में 1589 नये मामले, 20 की मौत

कोलकाता : बंगाल में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा। इस बीच पिछले 24 घंटे में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण से 20 और लोगों की मौत हो गई, जिससे  मृतकों की संख्या 1,000 के पार चली गई। इसके अलावा 1,589 लोगों के संक्रमित पाए जाने के साथ ही संक्रमितों की कुल तादाद 34,427 तक पहुंच गई है।

फोटो, साभार : गूगल

स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग के अनुसार बीते 24 घंटे में 749 लोग संक्रमण से मुक्त हुए हैं। राज्य में अब भी 12,747 लोग वायरस से संक्रमित हैं। 24 घंटे के दौरान सबसे अधिक नए मामले कोलकाता में 524, उत्तर 24 परगना में 293, हावड़ा में 119, और दक्षिण 24 परगना में 143 नए केस सामने आए।

प्रतीकात्मक फोटो, साभार : गूगल

वहीं इस दौरान कोलकाता से 199, उत्तर 24 परगना से 195, हावड़ा से 104 और दक्षिण 24 परगना से 111 मरीज डिस्चार्ज हुए। फिलहाल कोलकाता में सबसे अधिक 4,113, उत्तर 24 परगना में 2,780, हावड़ा में 1,257 और दक्षिण 24 परगना में 1,093 सक्रिय केस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nine + 3 =